देहरादून: लोकसभा चुनाव में जहां प्रत्याशी वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष दल की हर रणनीति से एक कदम आगे चलकर चुनावी बिसात बिछा रही है. लोकसभा के इस चुनावी समर में किस्मत आजमा रहे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी करोड़पति हैं. प्रत्याशियों के हाथ में नकदी जरूर कम है, लेकिन संपत्ति के मामले में पीछे नहीं हैं. टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को राजनीति विरासत में मिली. ऐसे में वो बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह से दौलतके मामले में कहीं भी पीछे नहीं हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह 1993 से राजनीतिक में सक्रिय हैं. प्रीतम सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके साथ ही प्रीतम ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के पास संपत्ति
प्रीतम सिंह ने दायर अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 4 करोड़ 27 लाख 66 हजार और नकदी 2 लाख 78 हजार 600 दिखाई है. इसके साथ ही अपनी पत्नी के पास 2 करोड़ 13 लाख रुपये की संपत्ति और 3 लाख 56 हजार की नकदी दर्शाई है. प्रीतम सिंह ने अपने पास 250 ग्राम सोने के आभूषण दर्शाए हैं, जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार आंकी गई है. वहीं पत्नी के पास 2244 ग्राम स्वर्ण आभूषण दर्शाए हैं, जिसका बाजार मूल्य 58 लाख से अधिक है.
नामांकन शपथ पत्र में खातों में दर्शाई गई राशि
एसबीआई बैंक में जमा राशि 25 लाख 18 हजार 723 रुपये.
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में जमा राशि 51 हजार रुपये.
ओबीसी बैंक में जमा राशि 46 हजार 495 रुपये.
पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में जमा धनराशि 2 लाख 31 हजार 22 रुपये.
आईसीआईसीआई बैंक में जमा धनराशि 6 लाख 2 हजार 461 रुपये.
प्रीतम की पत्नी के नाम अलग-अलग बैंकों, पोस्ट ऑफिस और एफडी में तीन करोड़ से अधिक जमा धनराशि दर्शाई है.
संपत्ति का ब्यौरा
प्रीतम सिंह की कमाई का जरिया विधायक वेतन ब्याज का मुनाफा व्यवसायिक भवन किराया और कृषि भूमि से आय. प्रीतम सिंह को विरासत में मिलने वाली भूमि संपत्ति व अपने द्वारा किए गए क्रय संपत्ति का मूल्य उनके द्वारा 1 करोड़ 8 लाख से अधिक हलफनामे में दर्शाया गया है. साथ ही उन्होंने अपने चल- अचल संपत्ति व कमाई का जरिया पहले की तरह से विधायक को मिलने वाले वेतन, ब्याज मुनाफा, व्यावसायिक भवनों का किराया व कृषि भूमि से होना दर्शाया है. साथ ही प्रीतम सिंह ने अपने पास इंडिगो व पजेरो कार सहित अन्य लग्जरी कार होना दर्शाया है.
प्रीतम सिंह की शिक्षा
कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने वर्ष 1979 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से BEd कला से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद 1983 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ही एलएलबी की डिग्री हासिल होना अपने नामांकन शपथ पत्र में बताया है. प्रीतम सिंह ने पॉलिसियों में कुल राशि 13 लाख 62 हजार 472 रुपये दर्शाया है. जबकि पत्नी के नाम इस सभी पर व्यय राशि 21 लाख से अधिक बताई है.
2017 विधानसभा में चुनाव नामांकन के दौरान प्रीतम के संपत्ति ब्यौरा
2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में चकराता सीट से नामांकन समय प्रीतम सिंह ने शपथ पत्र में 1 लाख 45 हजार 600 रुपए की नकदी दिखाई थी और पत्नी के पास ढाई लाख रुपए होने का ब्यौरा दिया था. इसके अलावा बैंक, डाक घर सेविंग अकाउंट, एलआईसी व शेयर मार्केट आदि में 99 लाख 83 हजार 185 रुपए अपने और पत्नी के नाम से एक करोड़, 58 लाख 3 हजार 204 रुपये 2017 विधानसभा नामांकन पत्र में दर्शाया था.
इसके अलावा प्रीतम सिंह ने अपनी अचल संपत्ति में तहसील चकराता, विकास नगर और देहरादून में स्वयं के पास तीन करोड़ 66 लाख 78 हजार 500 रुपये की संपत्ति होना दर्शाया था. जबकि पत्नी के पास एक करोड़ 85 लाख 28 हजार रुपये की अचल संपत्ति शपथ पत्र में दर्शायी गई थी. इसके अलावा प्रीतम सिंह ने उस दौरान अपनी देनदारी हलफनामे में शून्य दर्शाई थी.