पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के घाट क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे एक शव दिखाई दिया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एडीएम आरडी पालीवाल ने बताया कि ये शव किसका है, इसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि दो दिन पहले सरयू नदी के किनारे शव दिखाई देने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष भी जताया था. साथ ही प्रशासन पर कोरोना संक्रमितों के शवदाह में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था. जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई. वहीं, पिथौरागढ़ प्रशासन ने सोशल मीडिया में फैली इस खबर का खंडन किया है.
पढ़ें: 7 किमी पैदल चले SDRF के जवान, 82 वर्षीय कोरोना मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया
वहीं, मामले को लेकर एडीएम आरडी पालीवाल ने बताया कि दो दिन पहले सरयू नदी में एक डेड बॉडी बहती हुई मिली थी. जो कोरोना संक्रमितों के शवदाह स्थल से 400 मीटर ऊपर से बहती हुई दिखाई दी थी. जिसका कोरोना संक्रमित शव से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण मित्र अपनी जान जोखिम में डालकर शवदाह कर रहे हैं.