रुड़की: कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बूथ स्थर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने रुड़की में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जनता की मांग पर कांग्रेस पार्टी ने हरिद्वार में लोकसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को उतारा है, जिसका कांग्रेस पार्टी को बड़ा फायदा मिल रहा है.
रुड़की पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार और चुनावी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की. बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी तरह जुट जाने पर जोर दिया गया. वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखने को कहा. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों में देश को लूटने का काम किया है. जिससे देश की अर्थव्यवस्था आज चौपट हो गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल विफल रहा. ऐसे में कांग्रेस पांचों सीटें जीत रही है.
गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है और किसी के पार्टी में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि जनता की मांग पर कांग्रेस पार्टी ने हरिद्वार में लोकसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को उतारा है, जिसका पार्टी को बड़ा फायदा मिल रहा है. जिसके कारण कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार के झूठे वादों से ऊब चुकी है और राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.