चमोली: श्रीनगर से चमोली जनपद के लिए सप्लाई हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट आने से जिले के दशोली, घाट और जोशीमठ ब्लॉक के करीब 350 गांवों में दिनभर से बिजली सप्लाई ठप पड़ी हुई है. बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के समीप अवरुद्ध होने के कारण शाम तक भी विद्युत लाइन के सुधारीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है. जिससे लोगों को भारी बारिश के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया. इस वजह से आज सुबह 11 बजे अचानक बिजली सप्लाई ठप हो गई. वहीं, ऊर्जा निगम के ईई कैलाश कुमार ने बताया कि 66 केवी की लाइन का एक तार टूट जाने की सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में जुटे हैं. लेकिन नरकोटा के समीप बदरीनाथ हाईवे खराब होने के कारण शाम तक भी लाइन सुचारू नहीं की जा सकी है.
पढ़ें:पिंडल वैली में 30 घंटे से बत्ती गुल, ग्रामीण परेशान
कर्मचारियों के मौके पर पहुंचते ही लाइन का सुधारीकरण कार्य शुरू कर जल्द बिजली सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रीनगर से सप्लाई हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन अब खराब हो गई है और बारिश होने पर लाइन में फाल्ट आ रही है.