चंपावत: सोमवार को जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्वाला के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. इस दर्दनाक हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. जानकारी के अनुसार डंपर संख्या यूके 03 सीए1777 लोहाघाट की तरफ जा रहा था.
इस बीच चंपावत बाजार में रेखा भट्ट, अनीता भट्ट और चंचल कापड़ी ने अमोड़ी तक चालक से लिफ्ट मांगी. चालक दिनेश ने तीनों को गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन स्वाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.
जिसमें चालक दिनेश सिंह, अनीता भट्ट, चंचल कापड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल रेखा देवी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः बनबसा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, सरगना समेत 4 गिरफ्तार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस जगह वाहन खाई में गिरा वहां पर सड़क में बारिश के कारण कीचड़ और गड्ढा बना हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि कीचड़ में स्लिप होने के कारण यह हादसा हुआ.
अस्पताल के सीएमएस आरके जोशी ने बताया कि रेखा भट्ट का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा अन्य तीन मृतकों का पुलिस द्वारा पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम किया जाएगा.