ETV Bharat / bharat

मिसाल: गोद में बच्चे और हाथ में गेंती, मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान - मदमहेश्वर घाटी में फंसे पर्यटक

रुद्रप्रयाग जिले की मदमहेश्वर घाटी में 14-15 अगस्त को भारी बारिश और बाढ़ के कारण गौंडार के बड़तोली में पुल बह गया था. इससे करीब 300 तीर्थयात्री और पर्यटक वहां फंस गए थे. खराब होते मौसम से हालात बिगड़ते जा रहे थे. इन लोगों की जान पर बन आई थी. लेकिन मदमहेश्वर घाटी की महिलाओं ने दो दिन में ही अस्थाई हेलीपैड बनाकर न सिर्फ इन फंसे लोगों की जान बचाई, बल्कि एक मिसाल भी पेश कर दी. अब इन महिलाओं को सम्मानित करने की मांग हो रही है.

Mahilaon ne ki madad
मदमहेश्वर न्यूज
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 3:51 PM IST

मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): मदमहेश्वर घाटी में फंसे सभी तीर्थयात्रियों को निकाला जा चुका है. दो दिन तक जंगलों में भटकने के बाद आखिरकार श्रद्धालुओं का सुरक्षित रेस्क्यू करके उनके घर भेज दिया गया है. लेकिन इस रेस्क्यू अभियान में टीम के साथ मदमहेश्वर घाटी की महिलाओं और युवाओं ने जो कार्य किया, वह काबिल-ए-तारीफ है.

Madmaheshwar Valley
हेलीपैड बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने की मांग

मदमहेश्वर घाटी की महिलाओं ने पेश की मिसाल: बता दें कि मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बणतोली में मधु गंगा नदी पर बने पुल के तेज धाराओं में समाने के बाद शासन-प्रशासन व गौंडार गांव के ग्रामीणों ने कठिन चुनौतियों के बाद जिस तत्परता से कार्य किया उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है. मात्र दो दिन की अवधि में महिलाओं ने नानू यात्रा पड़ाव पर नौनिहालों को गोद में लेकर हेलीपैड का निर्माण करने से समाज में नयी मिसाल कायम की है. वहीं शासन-प्रशासन स्तर से मात्र तीन दिनों में 293 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से स्पष्ट हो गया है कि आपदा के समय शासन व प्रशासन का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति 24 घंटों सजग रहकर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

Madmaheshwar Valley
गौंडार गांव में हेलीपैड बनाकर पर्यटकों को रेस्क्यू किया

तीर्थयात्रियों के रेस्क्यू के लिए दो दिन में बना डाला हेलीपैड! लगातार हो रही बारिश के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर फंसे तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शासन-प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था. लेकिन मदमहेश्वर धाम के तीर्थ पुरोहित समाज, व्यापारियों व गौंडार के ग्रामीणों ने तीर्थ यात्रियों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था कर, मानवता की मिसाल कायम की है. मौसम के बार- बार खराब होने के बाद एक तरफ तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू करने की चुनौती थी. दूसरी तरफ नानू यात्रा पड़ाव में शिवदेई देवी, शिवानी देवी, जानकी देवी, सरोजा देवी, प्रीति देवी, पूजा देवी, सुनीता देवी, कुंवरी देवी, नीलम देवी, पारेश्वरी देवी, बिशाम्बरी देवी सहित अनेक महिलाओं व व्यापारियों ने हेलीपैड बनाने में जो अपना योगदान दिया, उससे ही रेस्क्यू अभियान सफल हो पाया.

Madmaheshwar Valley
मदमहेश्वर घाटी की महिलाओं ने साहस का परिचय दिया

मदमहेश्वर घाटी में फंस गए थे 293 पर्यटक और तीर्थयात्री: मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर व्यापारियों ने सभी तीर्थ यात्रियों की समुचित व्यवस्था करने तथा गौंडार गांव के ग्रामीणों की ओर से रेस्क्यू अभियान में जो समर्पण भावना से कार्य किया गया, वह हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा. रेस्क्यू अभियान में प्रदेश सरकार, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा सहित आम जनता का सहयोग भी सराहनीय रहा है. साथ ही जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, वन विभाग, मन्दिर समिति, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य विभागों की सहभागिता से ही 293 तीर्थ यात्रियों का सफल रेस्क्यू हो पाया है.

Madmaheshwar Valley
महिलाओं ने एकजुट होकर हेलीपैड बनाया

हेलीपैड बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने की मांग: भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट्, प्रधान गडगू बिक्रम सिंह नेगी और प्रेमलता पंत ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में शासन-प्रशासन के साथ स्थानीय महिलाओं ने मुस्तैदी से कार्य कर अल्प समय में अभियान को सफल बनाया है.

Madmaheshwar Valley
गोद में बच्चे और हाथ में गेंती लेकर बनाया हेलीपैड

नानू में हेलीपैड निर्माण में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाए. जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में मदमहेश्वर धाम के हक-हकूकधारियों, व्यापारियों, गौंडार के ग्रामीणों व शासन-प्रशासन व मदमहेश्वर घाटी के जनमानस का जो योगदान रहा, वह हमेशा याद रखा जायेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मदमहेश्वर घाटी में फंसे 293 लोगों का सफल रेस्क्यू, हेलीकॉप्टर की ली गई मदद
ये भी पढ़ें: मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों में फंसे श्रद्धालुओं का हेली से रेस्क्यू शुरू, ग्रामीणों ने तैयार किया अस्थायी हेलीपैड

मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): मदमहेश्वर घाटी में फंसे सभी तीर्थयात्रियों को निकाला जा चुका है. दो दिन तक जंगलों में भटकने के बाद आखिरकार श्रद्धालुओं का सुरक्षित रेस्क्यू करके उनके घर भेज दिया गया है. लेकिन इस रेस्क्यू अभियान में टीम के साथ मदमहेश्वर घाटी की महिलाओं और युवाओं ने जो कार्य किया, वह काबिल-ए-तारीफ है.

Madmaheshwar Valley
हेलीपैड बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने की मांग

मदमहेश्वर घाटी की महिलाओं ने पेश की मिसाल: बता दें कि मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बणतोली में मधु गंगा नदी पर बने पुल के तेज धाराओं में समाने के बाद शासन-प्रशासन व गौंडार गांव के ग्रामीणों ने कठिन चुनौतियों के बाद जिस तत्परता से कार्य किया उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है. मात्र दो दिन की अवधि में महिलाओं ने नानू यात्रा पड़ाव पर नौनिहालों को गोद में लेकर हेलीपैड का निर्माण करने से समाज में नयी मिसाल कायम की है. वहीं शासन-प्रशासन स्तर से मात्र तीन दिनों में 293 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से स्पष्ट हो गया है कि आपदा के समय शासन व प्रशासन का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति 24 घंटों सजग रहकर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

Madmaheshwar Valley
गौंडार गांव में हेलीपैड बनाकर पर्यटकों को रेस्क्यू किया

तीर्थयात्रियों के रेस्क्यू के लिए दो दिन में बना डाला हेलीपैड! लगातार हो रही बारिश के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर फंसे तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शासन-प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था. लेकिन मदमहेश्वर धाम के तीर्थ पुरोहित समाज, व्यापारियों व गौंडार के ग्रामीणों ने तीर्थ यात्रियों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था कर, मानवता की मिसाल कायम की है. मौसम के बार- बार खराब होने के बाद एक तरफ तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू करने की चुनौती थी. दूसरी तरफ नानू यात्रा पड़ाव में शिवदेई देवी, शिवानी देवी, जानकी देवी, सरोजा देवी, प्रीति देवी, पूजा देवी, सुनीता देवी, कुंवरी देवी, नीलम देवी, पारेश्वरी देवी, बिशाम्बरी देवी सहित अनेक महिलाओं व व्यापारियों ने हेलीपैड बनाने में जो अपना योगदान दिया, उससे ही रेस्क्यू अभियान सफल हो पाया.

Madmaheshwar Valley
मदमहेश्वर घाटी की महिलाओं ने साहस का परिचय दिया

मदमहेश्वर घाटी में फंस गए थे 293 पर्यटक और तीर्थयात्री: मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर व्यापारियों ने सभी तीर्थ यात्रियों की समुचित व्यवस्था करने तथा गौंडार गांव के ग्रामीणों की ओर से रेस्क्यू अभियान में जो समर्पण भावना से कार्य किया गया, वह हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा. रेस्क्यू अभियान में प्रदेश सरकार, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा सहित आम जनता का सहयोग भी सराहनीय रहा है. साथ ही जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, वन विभाग, मन्दिर समिति, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य विभागों की सहभागिता से ही 293 तीर्थ यात्रियों का सफल रेस्क्यू हो पाया है.

Madmaheshwar Valley
महिलाओं ने एकजुट होकर हेलीपैड बनाया

हेलीपैड बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने की मांग: भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट्, प्रधान गडगू बिक्रम सिंह नेगी और प्रेमलता पंत ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में शासन-प्रशासन के साथ स्थानीय महिलाओं ने मुस्तैदी से कार्य कर अल्प समय में अभियान को सफल बनाया है.

Madmaheshwar Valley
गोद में बच्चे और हाथ में गेंती लेकर बनाया हेलीपैड

नानू में हेलीपैड निर्माण में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाए. जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में मदमहेश्वर धाम के हक-हकूकधारियों, व्यापारियों, गौंडार के ग्रामीणों व शासन-प्रशासन व मदमहेश्वर घाटी के जनमानस का जो योगदान रहा, वह हमेशा याद रखा जायेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मदमहेश्वर घाटी में फंसे 293 लोगों का सफल रेस्क्यू, हेलीकॉप्टर की ली गई मदद
ये भी पढ़ें: मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों में फंसे श्रद्धालुओं का हेली से रेस्क्यू शुरू, ग्रामीणों ने तैयार किया अस्थायी हेलीपैड

Last Updated : Aug 17, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.