ETV Bharat / bharat

Road Safety World Series 2022: देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022

देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन-2 के तहत आ मैच खेले जाने हैं. ऐसे में देश विदेश से क्रिकेट खिलाड़ियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:26 PM IST

देहरादून: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के सीजन-2 मैचों के लिए आठ देशों के दिग्गज खिलाड़ियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, देहरादून पहुंचे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैनेजर डैरियो ब्रेथले को उत्तराखंड की वादियां खूब रास आ रही हैं. उन्होंने देहरादून की जमकर तारीफ की और कहा कि यह बहुत सुंदर शहर है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन-2 के तहत देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में आठ मैच खेले जाने हैं. वहीं, सोमवार को दो टीमों के खिलाड़ी देहरादून पहुंचे थे, जो मंगलवार को पर प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान में उतरे. ऐसे में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन से पहले ईटीवी भारत से अनौपचारिक बातचीत थी. वेस्टइंडीज के टीम मैनेजर डैरियो ब्रेथले ने कहा कि देहरादून पहुंचकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. यह बहुत खूबसूरत शहर है. हालांकि, वह अभी अपने होटल से सीधे मैदान में पहुंचे हैं.

देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी.
पढ़ें- Road Safety World Series 2022: वेस्टइंडीज ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना, कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

बता दें कि डैरियो ब्रेथले (Dario Barthley) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देहरादून के अलग-अलग जगहों की तस्वीरें पोस्ट की है. वहीं, रोड सेफ्टी सीरीज के बारे में बोलते हुए डैरियो ब्रेथले ने कहा कि रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इन मैचों का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सभी के लिए बहुत अहम है. इसके लिए युवाओं को बेहद जागरूक और संवेदनशील होने की जरूरत है.

बता दें कि इसके अलावा देहरादून में न्यूजीलैंड, इंडिया और अन्य देशों के दिग्गज खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं. देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें टीम इंडिया के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. वहीं, इस खिलाड़ियों के देहरादून पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

देहरादून: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के सीजन-2 मैचों के लिए आठ देशों के दिग्गज खिलाड़ियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, देहरादून पहुंचे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैनेजर डैरियो ब्रेथले को उत्तराखंड की वादियां खूब रास आ रही हैं. उन्होंने देहरादून की जमकर तारीफ की और कहा कि यह बहुत सुंदर शहर है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन-2 के तहत देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में आठ मैच खेले जाने हैं. वहीं, सोमवार को दो टीमों के खिलाड़ी देहरादून पहुंचे थे, जो मंगलवार को पर प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान में उतरे. ऐसे में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन से पहले ईटीवी भारत से अनौपचारिक बातचीत थी. वेस्टइंडीज के टीम मैनेजर डैरियो ब्रेथले ने कहा कि देहरादून पहुंचकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. यह बहुत खूबसूरत शहर है. हालांकि, वह अभी अपने होटल से सीधे मैदान में पहुंचे हैं.

देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी.
पढ़ें- Road Safety World Series 2022: वेस्टइंडीज ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना, कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

बता दें कि डैरियो ब्रेथले (Dario Barthley) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देहरादून के अलग-अलग जगहों की तस्वीरें पोस्ट की है. वहीं, रोड सेफ्टी सीरीज के बारे में बोलते हुए डैरियो ब्रेथले ने कहा कि रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इन मैचों का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सभी के लिए बहुत अहम है. इसके लिए युवाओं को बेहद जागरूक और संवेदनशील होने की जरूरत है.

बता दें कि इसके अलावा देहरादून में न्यूजीलैंड, इंडिया और अन्य देशों के दिग्गज खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं. देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें टीम इंडिया के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. वहीं, इस खिलाड़ियों के देहरादून पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.