जालंधर : पूर्व पार्षद और बीजेपी के पूर्व नेता रवि महिंद्रा के जालंधर स्थित घर पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने छापा मारा लेकिन इससे पहले वह फरार हो गए. पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति ने रवि महिंद्रा, उसके भाई राघव महिंद्रा और परिवार की एक महिला सदस्य अनु महिंद्रा के खिलाफ लेन देन की शिकायत दर्ज करायी है. इसी मामले में रवि महिंद्रा के घर पर छापेमारी की गई.
ये है मामला: पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक देवाशीष चटर्जी नाम के शख्स ने रवि महिंद्रा और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार आरोपी रवि से कई बार मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया. आखिरकार पुलिस ने कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के आदेश प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- एक्शन में एसएसपी 'मुनिराज', अपराधियों की तोड़ेंगे कमर
लेकिन जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह फरार निकला. पुलिस के अनुसार इस मामले में रवि का भाई राघव और महिला मित्र अनु भी इस मामले में शामिल हैं. मामले में रवि महिंद्रा की कंपनी कॉनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है. पूरे मामले में रवि महिंद्रा अपने परिवार के साथ फरार है, लेकिन उसने फोन पर बातचीत में जानकारी दी कि देवाशीष चटर्जी ने उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है. उसने दावा किया कि उसका कबूलनामा उसे प्रताड़ित कर प्राप्त किया गया था.