ETV Bharat / bharat

पंजाब के पूर्व पार्षद रवि महेंद्रू के घर पर छापेमारी - पूर्व पार्षद रवि महेंद्रू के घर पर छापेमारी

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने पंजाब के जालंधर में पूर्व पार्षद एवं भाजपा के पूर्व नेता रवि महिंद्रा के घर पर छापेमारी की. लेन-देन के एक मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार करने आयी थी, लेकिन वह फरार निकला.

West Bengal Police raids former councilor Ravi Mahendru's house
पश्चिम बंगाल पुलिस ने पूर्व पार्षद रवि महेंद्रू के घर की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:09 AM IST

जालंधर : पूर्व पार्षद और बीजेपी के पूर्व नेता रवि महिंद्रा के जालंधर स्थित घर पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने छापा मारा लेकिन इससे पहले वह फरार हो गए. पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति ने रवि महिंद्रा, उसके भाई राघव महिंद्रा और परिवार की एक महिला सदस्य अनु महिंद्रा के खिलाफ लेन देन की शिकायत दर्ज करायी है. इसी मामले में रवि महिंद्रा के घर पर छापेमारी की गई.

ये है मामला: पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक देवाशीष चटर्जी नाम के शख्स ने रवि महिंद्रा और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार आरोपी रवि से कई बार मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया. आखिरकार पुलिस ने कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के आदेश प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- एक्शन में एसएसपी 'मुनिराज', अपराधियों की तोड़ेंगे कमर

लेकिन जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह फरार निकला. पुलिस के अनुसार इस मामले में रवि का भाई राघव और महिला मित्र अनु भी इस मामले में शामिल हैं. मामले में रवि महिंद्रा की कंपनी कॉनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है. पूरे मामले में रवि महिंद्रा अपने परिवार के साथ फरार है, लेकिन उसने फोन पर बातचीत में जानकारी दी कि देवाशीष चटर्जी ने उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है. उसने दावा किया कि उसका कबूलनामा उसे प्रताड़ित कर प्राप्त किया गया था.

जालंधर : पूर्व पार्षद और बीजेपी के पूर्व नेता रवि महिंद्रा के जालंधर स्थित घर पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने छापा मारा लेकिन इससे पहले वह फरार हो गए. पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति ने रवि महिंद्रा, उसके भाई राघव महिंद्रा और परिवार की एक महिला सदस्य अनु महिंद्रा के खिलाफ लेन देन की शिकायत दर्ज करायी है. इसी मामले में रवि महिंद्रा के घर पर छापेमारी की गई.

ये है मामला: पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक देवाशीष चटर्जी नाम के शख्स ने रवि महिंद्रा और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार आरोपी रवि से कई बार मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया. आखिरकार पुलिस ने कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के आदेश प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- एक्शन में एसएसपी 'मुनिराज', अपराधियों की तोड़ेंगे कमर

लेकिन जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह फरार निकला. पुलिस के अनुसार इस मामले में रवि का भाई राघव और महिला मित्र अनु भी इस मामले में शामिल हैं. मामले में रवि महिंद्रा की कंपनी कॉनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है. पूरे मामले में रवि महिंद्रा अपने परिवार के साथ फरार है, लेकिन उसने फोन पर बातचीत में जानकारी दी कि देवाशीष चटर्जी ने उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है. उसने दावा किया कि उसका कबूलनामा उसे प्रताड़ित कर प्राप्त किया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.