नई दिल्ली: उत्तराखंड देश में यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री समेत सभी वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की और इस ड्राफ्ट के बारे में जानकारी दी. इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि समान नागरिक संहिता के हिसाब से देखा जाए तो ये महिलाओं के हक की लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए. महिलाओं को संपत्ति में अधिकार होना चाहिए. महिलाओं की शादी की उम्र एक होनी चाहिए. वोट देने के अधिकार एक होने चाहिए. ऐसी इसमें अनेक बातें हैं, जो महिलाओं के हित के लिए हैं. लेकिन कुछ लोगों ने इसे हिंदू मुसलमान का मुद्दा बना दिया है, जो देश की प्रगति और विकास में बाधा डालना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि जो राजनीति करना चाहते हैं, वो इसे मुद्दा बना रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि इसमें मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए अनेक बातें हैं, मगर वो इस पर ध्यान नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिमों से पूछना चाहते हैं कि क्या वो देश को सरिया कानून से चलाएंगे. किसी ने चोरी कर ली, तो उनके हाथ काट दो, किसी ने देख लिया तो उसकी आंख फोड़ दो, तो क्या ऐसे देश चलता है.
बीजेपी नेता ने इस सवाल पर कि कुछ बीजेपी की गठबंधन पार्टियां, जैसे मणिपुर और नागालैंड की और वो जो आदिवासी प्रथाओं को मानने वाली हैं, वो भी यूसीसी का विरोध कर रही हैं और समर्थन नहीं दे रही हैं, ऐसे में उन्हें कैसे मनाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि बहुविवाह जैसी कुरीतियां मुगलों और लुटेरों के समय आईं थीं और उसमें अब सुधार आना ही चाहिए ये कुरीतियां है.
उन्होंने कहा कि सभी समर्थन देंगे, मगर बीजेपी समर्थन के लिए कोई दबाव नहीं डालेगी. उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियां जैसे आम आदमी पार्टी के नेता, अरविंद केजरीवाल, बसपा की मुखिया मायावती ने भी इसका समर्थन किया है.
विपक्षियों की लामबंदी पर बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जो विकास से डरते हैं और सरकार के कार्यों से डरे हुए हैं कि 2024 में उनका आना मुश्किल है, वो हमारे प्रधानमंत्री और सरकार पर आरोप लगाते हैं. इस सवाल पर कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव का मुख्य एजेंडा यूसीसी होगा, उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है और यूसीसी का एजेंडा शुरू से ही उसके वादों में रहा है.