ETV Bharat / bharat

International Yoga Day 2023: सीएम धामी ने बाबा रामदेव संग किया योग, नशे के खिलाफ दिलाई शपथ, उत्तराखंड में होगी ग्लोबल समिट - योग का महत्व कोरोना काल के बाद

हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योग करने पतंजलि योगपीठ पहुंचे. सीएम धामी ने कहा कि 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में बाबा रामदेव के साथ योग करने से प्रफुल्लित हूं. सीएम ने कहा हम उत्तराखंड को योग, अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित कर रहे हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि हर तरह के टूरिज्म का उत्तराखंड में बड़ा स्कोप है.

International Yoga Day 2023
पतंजलि योगपीठ में योग
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:07 AM IST

पतंजलि योगपीठ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

हरिद्वार (उत्तराखंड): आज विश्व भर में लोग स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कर रहे हैं. योग का महत्व कोरोना काल के बाद और अधिक बढ़ गया है. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु बाबा रामदेव ने एक साथ योग किया. इस दौरान पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज 20 हजार साधक सर्वपंथ एकता के साथ योग सबके लिए का संदेश दे रहे हैं. आज योग दिवस के मौके पर 66 बाल योगियों ने पूरे 150 मिनट सूर्य नमस्कार भी किया.

International Yoga Day 2023
सीएम धामी ने पूरे ढाई घंटे योग किया

उत्तराखंड में होगी ग्लोबल समिट: सीएम धामी ने कहा कि हम योग के क्षेत्र में उत्तराखंड को विकसित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में भी उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के प्रयास में लगे हैं. जब तक हम ऐसा नहीं कर लेते हैं, हम चैन से नहीं बैठेंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये विकल्प रहित संकल्प है. उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से हम अपने अभियान में सफल होंगे. सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि हम जल्द ही उत्तराखंड में ग्लोबल समिट आयोजित करेंगे.

International Yoga Day 2023
सीएम धामी ने बाबा रामदेव के साथ विभिन्न योग आसन किए

सीएम धामी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग: ढाई घंटे तक बाबा रामदेव के साथ योग करने के बाद सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए हमारी समिति ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है. उत्तराखंड में समिति ने ढाई लाख से ज्यादा लोगों से बात की है. समिति के सदस्यों ने हर धर्म और वर्ग के लोगों से बात की है. उत्तराखंड में जैसे ही ड्राफ्ट बनेगा वो भारत के संविधान की मूल भावना के अनुरूप बनेगा, जिसे लोग पसंद करेंगे. सीएम ने कहा कि नशा समाज में कैंसर की तरह घुसता जा रहा है. हम लोगों ने आज नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई है. 26 जून को संपूर्ण उत्तराखंड में नशे के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाएंगे. अगर नशे के खिलाफ कड़ा कानून बनाना पड़ा तो हम वो भी बनाएंगे.

International Yoga Day 2023
बाबा रामदेव के साथ योग करते सीएम धामी
ये भी पढ़ें: International Yoga Day: चारधाम समेत प्रदेश के प्रमुख मंदिरों ने किया जाएगा योग, जागेश्वर धाम में होगा प्रमुख कार्यक्रम

उत्तराखंड में हर टूरिज्म का स्कोप: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हेल्थ टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, स्पिरिचुअल टूरिज्म, नॉलेज और कल्चरल टूरिज्म का बहुत बड़ा स्कोप उत्तराखंड में है. ग्लोबल समिट में पतंजलि योगपीठ दुनिया के बड़े लोगों को लेकर आएगा. बाबा रामदेव ने कहा कि युग के लिए योग जरूरी है. आत्मनिर्भता और वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग किया जा रहा है. ये योग का अप्रतिम प्रवाह दिखाई दिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि रोग मुक्त और योग युक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है.

पतंजलि योगपीठ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

हरिद्वार (उत्तराखंड): आज विश्व भर में लोग स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कर रहे हैं. योग का महत्व कोरोना काल के बाद और अधिक बढ़ गया है. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु बाबा रामदेव ने एक साथ योग किया. इस दौरान पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज 20 हजार साधक सर्वपंथ एकता के साथ योग सबके लिए का संदेश दे रहे हैं. आज योग दिवस के मौके पर 66 बाल योगियों ने पूरे 150 मिनट सूर्य नमस्कार भी किया.

International Yoga Day 2023
सीएम धामी ने पूरे ढाई घंटे योग किया

उत्तराखंड में होगी ग्लोबल समिट: सीएम धामी ने कहा कि हम योग के क्षेत्र में उत्तराखंड को विकसित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में भी उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के प्रयास में लगे हैं. जब तक हम ऐसा नहीं कर लेते हैं, हम चैन से नहीं बैठेंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये विकल्प रहित संकल्प है. उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से हम अपने अभियान में सफल होंगे. सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि हम जल्द ही उत्तराखंड में ग्लोबल समिट आयोजित करेंगे.

International Yoga Day 2023
सीएम धामी ने बाबा रामदेव के साथ विभिन्न योग आसन किए

सीएम धामी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग: ढाई घंटे तक बाबा रामदेव के साथ योग करने के बाद सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए हमारी समिति ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है. उत्तराखंड में समिति ने ढाई लाख से ज्यादा लोगों से बात की है. समिति के सदस्यों ने हर धर्म और वर्ग के लोगों से बात की है. उत्तराखंड में जैसे ही ड्राफ्ट बनेगा वो भारत के संविधान की मूल भावना के अनुरूप बनेगा, जिसे लोग पसंद करेंगे. सीएम ने कहा कि नशा समाज में कैंसर की तरह घुसता जा रहा है. हम लोगों ने आज नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई है. 26 जून को संपूर्ण उत्तराखंड में नशे के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाएंगे. अगर नशे के खिलाफ कड़ा कानून बनाना पड़ा तो हम वो भी बनाएंगे.

International Yoga Day 2023
बाबा रामदेव के साथ योग करते सीएम धामी
ये भी पढ़ें: International Yoga Day: चारधाम समेत प्रदेश के प्रमुख मंदिरों ने किया जाएगा योग, जागेश्वर धाम में होगा प्रमुख कार्यक्रम

उत्तराखंड में हर टूरिज्म का स्कोप: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हेल्थ टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, स्पिरिचुअल टूरिज्म, नॉलेज और कल्चरल टूरिज्म का बहुत बड़ा स्कोप उत्तराखंड में है. ग्लोबल समिट में पतंजलि योगपीठ दुनिया के बड़े लोगों को लेकर आएगा. बाबा रामदेव ने कहा कि युग के लिए योग जरूरी है. आत्मनिर्भता और वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग किया जा रहा है. ये योग का अप्रतिम प्रवाह दिखाई दिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि रोग मुक्त और योग युक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.