अगरतला : त्रिपुरा के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार से यहां प्रज्ञा भवन में दो दिन के व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन सरकार के गठन के बाद से यह पूर्वोत्तर के राज्य में इस तरह का पहला कार्यक्रम है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य की और बाहर की लगभग 80 औद्योगिक कंपनियों के 'डेस्टिनेशन त्रिपुरा-इन्वेस्टमेंट समिट-2021' में हिस्सा लेने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें - आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया
त्रिपुरा सरकार ने इससे पहले मुंबई और दिल्ली में व्यापार सम्मेलनों की मेजबानी की थी. राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य सचिव डॉ पी के गोयल ने कहा, 'हमें विश्वास है कि शिखर सम्मेलन का राज्य के औद्योगिक परिदृश्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.'
(पीटीआई-भाषा)