ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में गुलदार के शावकों को देख दुलार करने लगे लोग, निहारते रहे तीनों शावक - बागेश्वर सिरकोट गांव

उत्तराकंड के बागेश्वर सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. जैसे ही लोग कई दिनों से बंद घर के पास पहुंचे तो उन्हें गुलदार के शावक खेलते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. बताया जा रहा है कि मादा गुलदार कई दिनों से गांव के आसपास ही दिखाई दे रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:39 AM IST

गुलदार के शावकों को देख दुलार करने लगे लोग

बागेश्वर (उत्तराखंड): बीते दिनों मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था. कुछ ऐसी ही तस्वीर बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील से भी सामने आई है. जहां बंद पड़े मकान में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इस दौरान मादा गुलदार के तीन शावक खेलते हुए दिखाई दिए. जिन्हें देखकर लोग अपने को रोक नहीं पाए और उनसे दुलार करने लगे.

पर्वतीय अंचलों में जहां एक और गुलदार की धमक देखने को मिल रही है. वहीं बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील से गुलदार के नन्हें शावकों की तस्वीर सामने आई है. जो चहलकदमी करते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं. बता दें कि गरुड़ के सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. मादा गुलदार ने गांव में कुछ सालों से बंद मकान में शावकों को जन्म दिया है, जहां लोगों की आवाजाही नहीं थी. जिस कारण गुलदार ने गौशाले को सुरक्षित स्थान बना लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों गांव के आसपास गुलदार की धमक देखने को मिल रही थी, जिससे वो काफी खौफजदा थे.
पढ़ें-गौलापार में गुलदार की आमद से खौफजदा हैं लोग, BJP मंडल अध्यक्ष ने बनाया वीडियो

वहीं गांव में मादा गुलदार के तीन शावकों को जन्म देने से ग्रामीणों की चिंता को और बढ़ा दिया है. लोगों का मानना है कि मादा गुलदार शावकों को जन्म देने के बाद कुछ महीनों तक गांव के आसपास ही रहेगी. जबकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मादा गुलदार तीन में से दो शावकों को अन्यत्र ले गई है. वहीं एक शावक अभी भी घर में है. घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह गुलदार के शावकों के साथ छेड़छाड़ न करें, अन्यथा मादा गुलदार हिंसक हो सकती है.

गुलदार के शावकों को देख दुलार करने लगे लोग

बागेश्वर (उत्तराखंड): बीते दिनों मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था. कुछ ऐसी ही तस्वीर बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील से भी सामने आई है. जहां बंद पड़े मकान में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इस दौरान मादा गुलदार के तीन शावक खेलते हुए दिखाई दिए. जिन्हें देखकर लोग अपने को रोक नहीं पाए और उनसे दुलार करने लगे.

पर्वतीय अंचलों में जहां एक और गुलदार की धमक देखने को मिल रही है. वहीं बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील से गुलदार के नन्हें शावकों की तस्वीर सामने आई है. जो चहलकदमी करते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं. बता दें कि गरुड़ के सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. मादा गुलदार ने गांव में कुछ सालों से बंद मकान में शावकों को जन्म दिया है, जहां लोगों की आवाजाही नहीं थी. जिस कारण गुलदार ने गौशाले को सुरक्षित स्थान बना लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों गांव के आसपास गुलदार की धमक देखने को मिल रही थी, जिससे वो काफी खौफजदा थे.
पढ़ें-गौलापार में गुलदार की आमद से खौफजदा हैं लोग, BJP मंडल अध्यक्ष ने बनाया वीडियो

वहीं गांव में मादा गुलदार के तीन शावकों को जन्म देने से ग्रामीणों की चिंता को और बढ़ा दिया है. लोगों का मानना है कि मादा गुलदार शावकों को जन्म देने के बाद कुछ महीनों तक गांव के आसपास ही रहेगी. जबकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मादा गुलदार तीन में से दो शावकों को अन्यत्र ले गई है. वहीं एक शावक अभी भी घर में है. घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह गुलदार के शावकों के साथ छेड़छाड़ न करें, अन्यथा मादा गुलदार हिंसक हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.