ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर टूटा ग्लेशियर, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद - गर्ब्यांग और नपलच्यु के बीच खंगला नाला

भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख मार्ग पर छियालेख के पास ग्लेशियर टूटा है. छियालेख के पास ही खंगला नाला है. इसी नाले पर ग्लेशियर टूटा है. खंगला नाले में अक्सर ग्लेशियर से आने वाला पानी बहता रहता है. यह मार्ग कैलाश मानसरोवर यात्रा का रूट भी है. बताया जा रहा है कि मार्ग खोलने में दो दिन लग सकते हैं. उधर, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है.

Pithoragarh Glacier broke
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:32 PM IST

भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर आया ग्लेशियर का हिस्सा.

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने से ग्लेशियर टूटने लगे हैं. इसी कड़ी भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर गर्ब्यांग और नपलच्यु के बीच खंगला नाला के पास ग्लेशियर टूटा है. जिससे छियालेख के पास मार्ग बाधित हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग (धारचूला से गुंजी को जाने वाले मार्ग) पर छियालेख के पास एक नाला है. जिसमें हमेशा ग्लेशियर से आने वाला पानी बहता रहता है. बीते दिन हुई बर्फबारी से इसी नाले से ग्लेशियर की बर्फ टूट कर सड़क तक आ पहुंची है. जिसके बाद छियालेख के पास सड़क बंद हो गई है. गनीमत रही कि जिस समय ग्लेशियर से बर्फ टूट कर सड़क पर पहुंची, उस समय वहां पर कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था.
ये भी पढ़ेंः पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 विदेशी ट्रेकर्स की लोकेशन मिली, SDRF की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना

वहीं, सड़क बंद होने से सभी वाहन वापस लौट चुके हैं. वर्तमान में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है. गुंजी, नाबी, रोंकांग, नपलच्यु, गर्ब्यांग और छियालेख में आधा फीट से ज्यादा हिमपात होने के सूचना है. इसके अलावा दारमा, मुनस्यारी की जोहार घाटी, मिलम समेत अनेक जगहों पर भी बर्फबारी हो रही है. मुनस्यारी में बीती रात से ही बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट आ गई है.

उधर, उच्च हिमालयी व्यास घाटी में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग छियालेख से लिपुलेख तक बर्फ से पटा है. नाभीढांग, कालापानी में भी करीब एक फीट के आसपास हिमपात हुआ है. ऊंची पहाड़ियों में हुए हिमपात से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि जिले के तापमान में गिरावट आ चुकी है. पिथौरागढ़ के आपदा अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि अभी भी मार्ग बंद है. मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ की टीम लगी हुई है. सड़क खुलने में एक दो दिन का समय लग सकता है.

भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर आया ग्लेशियर का हिस्सा.

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने से ग्लेशियर टूटने लगे हैं. इसी कड़ी भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर गर्ब्यांग और नपलच्यु के बीच खंगला नाला के पास ग्लेशियर टूटा है. जिससे छियालेख के पास मार्ग बाधित हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग (धारचूला से गुंजी को जाने वाले मार्ग) पर छियालेख के पास एक नाला है. जिसमें हमेशा ग्लेशियर से आने वाला पानी बहता रहता है. बीते दिन हुई बर्फबारी से इसी नाले से ग्लेशियर की बर्फ टूट कर सड़क तक आ पहुंची है. जिसके बाद छियालेख के पास सड़क बंद हो गई है. गनीमत रही कि जिस समय ग्लेशियर से बर्फ टूट कर सड़क पर पहुंची, उस समय वहां पर कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था.
ये भी पढ़ेंः पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 विदेशी ट्रेकर्स की लोकेशन मिली, SDRF की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना

वहीं, सड़क बंद होने से सभी वाहन वापस लौट चुके हैं. वर्तमान में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है. गुंजी, नाबी, रोंकांग, नपलच्यु, गर्ब्यांग और छियालेख में आधा फीट से ज्यादा हिमपात होने के सूचना है. इसके अलावा दारमा, मुनस्यारी की जोहार घाटी, मिलम समेत अनेक जगहों पर भी बर्फबारी हो रही है. मुनस्यारी में बीती रात से ही बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट आ गई है.

उधर, उच्च हिमालयी व्यास घाटी में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग छियालेख से लिपुलेख तक बर्फ से पटा है. नाभीढांग, कालापानी में भी करीब एक फीट के आसपास हिमपात हुआ है. ऊंची पहाड़ियों में हुए हिमपात से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि जिले के तापमान में गिरावट आ चुकी है. पिथौरागढ़ के आपदा अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि अभी भी मार्ग बंद है. मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ की टीम लगी हुई है. सड़क खुलने में एक दो दिन का समय लग सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.