ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हनुमान जन्माेत्सव शाेभा यात्रा पर पथराव, बवाल में कई घायल - जहांगीरपुरी हनुमान जन्माेत्सव के दाैरान शाेभायात्रा पर पथराव

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को दो समुदाय के बीच जमकर बवाल हुआ. हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकली शोभा यात्रा पर कुछ उपद्रवी तत्वाें ने पथराव किया (stone pelting). बताया जाता है कि दो पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं.

JAHANGIRPURI HUNGAMA
शाेभा यात्रा पर पथराव
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम दो गुटों के बीच झड़प हाेने से इलाके में तनाव की स्थिति बनी है. शनिवार शाम हनुमान जन्माेत्सव पर निकाली गई शाेभा यात्रा पर कुछ उपद्रवी तत्वाें ने पथराव करना शुरू कर दिया. इससे भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि गाेली भी चली है. हंगामे में दो पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हाे गए.

मिली जानकारी के अनुसार शोभा यात्रा जैसे ही जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास पहुंची उस पर पथराव होने लगा. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हाेने की बात बताई जा रही है. हंगामे ने उग्ररूप ले लिया है. कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले करने की सूचना है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. अन्य टुकड़ी काे भी मौके पर माहौल को संभालने के लिए भेजा जा रहा है.

देखिए वीडियो

निगम पार्षद अजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. लगातार माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत करने में जुटे हैं. अभी भी हंगामा जारी है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है.

जहांगीरपुरी में  बवाल
जहांगीरपुरी में बवाल

दिल्ली पुलिस के CP राकेश अस्थाना ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है, इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा कि 'हम स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं. हमारी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम लोग घायलों का आंकलन कर रहे हैं. हम लोगों से बात कर शांतिपूर्ण वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें.'

वाहन क्षतिग्रस्त
वाहन क्षतिग्रस्त

उन्होंने कहा कि हमने यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. लोगों से अपील है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें. एक जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं.

केजरीवाल ने की शांति बनाए रखने की अपील : उधर, जहांगीरपुरी में हुई पथराव की घटना पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे.'

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • सभी संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल ने शुरू की जांच
  • जहांगीरपुरी में आरएएफ की दो कंपनियां तैनात
  • जांच के लिए दिल्ली पुलिस की 10 टीमें गठित
  • जेएनयू के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
  • दिल्ली हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट

पढ़ें- खरगोन में रामनवमी पर हिंसा! कई इलाकों में कर्फ्यू, CM बोले- दंगाइयों के लिए जगह नहीं

पढ़ें- रामनवमी हिंसा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को पीएफआई पर संदेह, लग सकता है बैन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम दो गुटों के बीच झड़प हाेने से इलाके में तनाव की स्थिति बनी है. शनिवार शाम हनुमान जन्माेत्सव पर निकाली गई शाेभा यात्रा पर कुछ उपद्रवी तत्वाें ने पथराव करना शुरू कर दिया. इससे भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि गाेली भी चली है. हंगामे में दो पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हाे गए.

मिली जानकारी के अनुसार शोभा यात्रा जैसे ही जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास पहुंची उस पर पथराव होने लगा. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हाेने की बात बताई जा रही है. हंगामे ने उग्ररूप ले लिया है. कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले करने की सूचना है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. अन्य टुकड़ी काे भी मौके पर माहौल को संभालने के लिए भेजा जा रहा है.

देखिए वीडियो

निगम पार्षद अजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. लगातार माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत करने में जुटे हैं. अभी भी हंगामा जारी है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है.

जहांगीरपुरी में  बवाल
जहांगीरपुरी में बवाल

दिल्ली पुलिस के CP राकेश अस्थाना ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है, इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा कि 'हम स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं. हमारी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम लोग घायलों का आंकलन कर रहे हैं. हम लोगों से बात कर शांतिपूर्ण वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें.'

वाहन क्षतिग्रस्त
वाहन क्षतिग्रस्त

उन्होंने कहा कि हमने यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. लोगों से अपील है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें. एक जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं.

केजरीवाल ने की शांति बनाए रखने की अपील : उधर, जहांगीरपुरी में हुई पथराव की घटना पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे.'

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • सभी संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल ने शुरू की जांच
  • जहांगीरपुरी में आरएएफ की दो कंपनियां तैनात
  • जांच के लिए दिल्ली पुलिस की 10 टीमें गठित
  • जेएनयू के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
  • दिल्ली हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट

पढ़ें- खरगोन में रामनवमी पर हिंसा! कई इलाकों में कर्फ्यू, CM बोले- दंगाइयों के लिए जगह नहीं

पढ़ें- रामनवमी हिंसा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को पीएफआई पर संदेह, लग सकता है बैन

Last Updated : Apr 16, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.