हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में चार लोगों की जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से मौत की खबर सामने आ रही है. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) और पुलिस में हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं. लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब का कहर: कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ (Haridwar Phulgarh Village) निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई. वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल (Jolly Grant Hospital) में मौत हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते वोटरों को लुभाने के लिए शराब का लालच दिया जा रहा है. लक्सर के फूलगढ़ गांव में भी प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई कच्ची शराब पीने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
अधिकारियों पर गिरी गाज: पथरी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 4 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने (poisonous liquor case haridwar) की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे. वहीं, अब इस मामले में आबकारी आयुक्त ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि सीएम के आदेश पर डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में पथर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, अब आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है. आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिये हैं.
एसआईटी का गठन: वहीं एक SIT भी गठित की गई है, जो इस मामले की जांच पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT investigate spurious liquor case) में ASP रेखा यादव को प्रभारी, निरीक्षक पृथ्वी सिंह रावत को विवेचक और उप निरीक्षक मनोज नौटियाल सदस्य बनाया गया है. वहीं, हरिद्वार में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर रोक न लगा पाने के चलते एसएसपी ने थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश नेगी, कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल पंकज कुमार को सस्पेंड किया है. पुलिस ने चुनाव के तीन दावेदारों पर भी शिकंजा कसा है. प्रधान पद के दावेदार त्रिलोक और डॉ विजेंद्र, वहीं क्षेत्र पंचायत के दावेदार संजय का नाम पुलिस की जांच में संदेह के घेरे में है. पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या इन लोगों ने ही वोटरों को रिझाने के लिए जहरीली शराब बंटवाई थी.
पढ़ें-6 मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पंचायत प्रत्याशियों पर शराब बांटने का शक: सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गांव में रोजाना कच्ची शराब बांट रहे हैं. जिसे पीने से बीती रात भी चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गांव में इससे पूर्व में भी तीन लोग कच्ची शराब पीने से मौत हो चुकी है. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीमें गांव में जाकर मामले की जांच कर रही हैं.
बता दें कि वोटरों को रिझाने के लिए हमेशा की तरह इस बार भी प्रत्याशी शराब का सहारा ले रहे हैं. लेकिन यह शराब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रत्याशियों द्वारा कच्ची शराब लोगों में धड़ल्ले से बांटी जा रही थी.
रुड़की शराब कांड: बता दें कि साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. माना जा रहा था 40 लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया होगा, लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं. उससे एक बार फिर पुलिस की कलई खुल गई है.
देहरादून शराब कांड: साल 2019 में राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया था और लगातार छापेमारी कर आरोपियों को अरेस्ट किया था. जिसके बाद आबकारी विभाग ने देहरादून और रुड़की में भी इंग्लिश व देसी शराब के ठेकों पर शराब की जांच शुरू की थी.