ETV Bharat / bharat

Russia Ukraine Couple Marriage: दुश्मन देशों के लव बर्ड हुए एक, हिमाचल के धर्मशाला में हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी - रूस का दूल्हा यूक्रेन की दुल्हन

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रूस (Russia Ukraine Couple Marriage) के युवक सिरगी नोविका और यूक्रेन की युवती एलोना ब्रामोका ने सनातन धर्म के तहत हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की. दूल्हा बैंड बाजे के साथ बरात लेकर आया. दुल्हन पक्ष की ओर से हिंदू रीति रिवाज से वेद सजाई गई थी. कन्यादान और सात फेरे हुए. पढ़ें पूरी खबर...

Russia Ukraine Couple Marriage
रूस का दूल्हा यूक्रेन की दुल्हन
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:21 PM IST

धर्मशाला: रूस और यूक्रेन के बीच इन दिनों जंग चल (Russia Ukraine War) रही है, दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे को मरने मारने के लिए जंग के मैदान में हैं. लेकिन उस जंग के मैदान से हजारों किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इन दो दुश्मन देशों के प्रेमी शादी के बंधन में (Russia Ukraine Couple Marriage) गए.

रूस का दूल्हा, यूक्रेन की दुल्हन- रूस के रहने वाले सिरगी नोविका और यूक्रेन की एलोना ब्रोमोका ने शादी के बंधन में बंधकर दुनिया को प्यार का संदेश दिया है. इन दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई. जिसमें स्थानीय लोग बाराती बने और प्रेमी जोड़े को बधाई दी. ये प्रेमी जोड़ा धर्मशाला में मैक्लोडगंज के धर्मकोट में एक होम स्टे में पिछले 3 महीने से रह रहा था.

वीडियो.

हिमाचल में हुआ प्यार और फिर शादी- सिरगी नोविका और एलोना ब्रोमोका कुछ महीने पहले घूमने के लिए भारत आए थे. दोनों एक ही होम स्टे में रह रहे थे लेकिन दुश्मन देशों के दो अंजान लोगों के बीच धर्मशाला की वादियों में प्यार पनपने लगा और बात शादी तक पहुंच (Russia Ukraine Love Birds) गई. मूल रूप से रूस के रहने वाले सिरगी नोविका ने इजरायल की नागरिकता ले ली है. दोनों लोगों ने अपने देश का माहौल देखते हुए भारत में शादी करने का फैसला लिया और मंगलवार को दोनों ने शादी (Russia Ukraine Couple Marriage) कर ली.

हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई शादी- धर्मशाला के राधा कृष्ण मंदिर (russian groom ukrainian bride) में दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई है. कन्यादान से लेकर फेरों तक पूरे विधि-विधान और रीति रिवाजों के अनुसार ये शादी हुई. दूल्हा बने सिरगी नोविका बारात लेकर अपनी दुल्हन एलोना ब्रोमोका को लेने (Russia Ukraine Couple Marriage) पहुंचे. दूल्हे ने शेरवानी और दुल्हन ने लाल रंग का जोड़ा पहना था. जिस होम स्टे में दोनों रहते हैं उसके मालिक विनोद शर्मा ने बकायदा कन्यादान किया और पंडित जी के मंत्रोचारण के साथ दूल्हा-दूल्हन ने सात फेरे लिए. इसके बाद बैंड बाजे की धुन पर बारातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन ने भी जमकर डांस किया. होम स्टे के मालिक के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके दोस्तों ने भी इस शादी में शिरकत (Russian Ukrainian Lover Couple Marriage) की.

Russia Ukraine Couple Marriage
रूस का दूल्हा यूक्रेन की दुल्हन

पंडित से ल‍िया आशीर्वाद- पंडित रमन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की सभी रस्में संपन्न करवाई. हिंदू रीति रिवाज से शादी को दूल्हा दुल्हन ने सबसे बेहतर बताया. शादी की रस्मों के बाद नवविवाहित जोड़े ने पंडित जी का आशीर्वाद लिया और पंडित रमन शर्मा ने भी नवविवाहित जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इसके बाद विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया. जिसमें मेहमानों को हिमाचली व्यंजन भी परोसे गए.

ये भी पढ़ें- कुशीनगर का छोरा लाया रशियन दुल्हन, चार देशों के लोग बने बाराती

ये भी पढ़ें- Jairam cabinet decisions: डिपो धारकों को बड़ी राहत, मिलेगा 4 प्रतिशत कमीशन

धर्मशाला: रूस और यूक्रेन के बीच इन दिनों जंग चल (Russia Ukraine War) रही है, दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे को मरने मारने के लिए जंग के मैदान में हैं. लेकिन उस जंग के मैदान से हजारों किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इन दो दुश्मन देशों के प्रेमी शादी के बंधन में (Russia Ukraine Couple Marriage) गए.

रूस का दूल्हा, यूक्रेन की दुल्हन- रूस के रहने वाले सिरगी नोविका और यूक्रेन की एलोना ब्रोमोका ने शादी के बंधन में बंधकर दुनिया को प्यार का संदेश दिया है. इन दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई. जिसमें स्थानीय लोग बाराती बने और प्रेमी जोड़े को बधाई दी. ये प्रेमी जोड़ा धर्मशाला में मैक्लोडगंज के धर्मकोट में एक होम स्टे में पिछले 3 महीने से रह रहा था.

वीडियो.

हिमाचल में हुआ प्यार और फिर शादी- सिरगी नोविका और एलोना ब्रोमोका कुछ महीने पहले घूमने के लिए भारत आए थे. दोनों एक ही होम स्टे में रह रहे थे लेकिन दुश्मन देशों के दो अंजान लोगों के बीच धर्मशाला की वादियों में प्यार पनपने लगा और बात शादी तक पहुंच (Russia Ukraine Love Birds) गई. मूल रूप से रूस के रहने वाले सिरगी नोविका ने इजरायल की नागरिकता ले ली है. दोनों लोगों ने अपने देश का माहौल देखते हुए भारत में शादी करने का फैसला लिया और मंगलवार को दोनों ने शादी (Russia Ukraine Couple Marriage) कर ली.

हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई शादी- धर्मशाला के राधा कृष्ण मंदिर (russian groom ukrainian bride) में दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई है. कन्यादान से लेकर फेरों तक पूरे विधि-विधान और रीति रिवाजों के अनुसार ये शादी हुई. दूल्हा बने सिरगी नोविका बारात लेकर अपनी दुल्हन एलोना ब्रोमोका को लेने (Russia Ukraine Couple Marriage) पहुंचे. दूल्हे ने शेरवानी और दुल्हन ने लाल रंग का जोड़ा पहना था. जिस होम स्टे में दोनों रहते हैं उसके मालिक विनोद शर्मा ने बकायदा कन्यादान किया और पंडित जी के मंत्रोचारण के साथ दूल्हा-दूल्हन ने सात फेरे लिए. इसके बाद बैंड बाजे की धुन पर बारातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन ने भी जमकर डांस किया. होम स्टे के मालिक के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके दोस्तों ने भी इस शादी में शिरकत (Russian Ukrainian Lover Couple Marriage) की.

Russia Ukraine Couple Marriage
रूस का दूल्हा यूक्रेन की दुल्हन

पंडित से ल‍िया आशीर्वाद- पंडित रमन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की सभी रस्में संपन्न करवाई. हिंदू रीति रिवाज से शादी को दूल्हा दुल्हन ने सबसे बेहतर बताया. शादी की रस्मों के बाद नवविवाहित जोड़े ने पंडित जी का आशीर्वाद लिया और पंडित रमन शर्मा ने भी नवविवाहित जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इसके बाद विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया. जिसमें मेहमानों को हिमाचली व्यंजन भी परोसे गए.

ये भी पढ़ें- कुशीनगर का छोरा लाया रशियन दुल्हन, चार देशों के लोग बने बाराती

ये भी पढ़ें- Jairam cabinet decisions: डिपो धारकों को बड़ी राहत, मिलेगा 4 प्रतिशत कमीशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.