देहरादून: दून पुलिस द्वारा गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार रिलायंस ज्वैलरी डकैती मामले में शशांक गैंग का सदस्य आरोपी विकास कुमार थाना सोनापुर बिहार से हत्या सहित बैंक डकैती में फरार चल रहा था. आरोपी ने सोनापुर में पीएनबी बैंक में अपने 5 साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसी घटना में आरोपी ने सुरक्षा में नियुक्त दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या की थी. आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, एनडीपीएस एक्ट और अन्य संगीन धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं.
7 जनवरी को गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार शशांक गैंग के सदस्य विकास कुमार ने अप्रैल 2023 में सोनपुर जिले के पीएनबी ब्रांच में अपने 5 अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिनके द्वारा घटना के दौरान सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की गोली मार का हत्या की गई. तब ये सभी बैंक से 13,50,000 रुपए लूट कर फरार हो गए थे. घटना में आरोपी विकास सोनपुर थाने से वांटेड चल रहा है. आरोपी के ऊपर बिहार के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस, लूट, डकैती व अन्य संगीन घटनाओं के मुकदमे पंजीकृत हैं.
बता दें रिलायंस ज्वैलरी लूट मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार दबिश देते हुए जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि शशांक गैंग के सदस्य गुजरात के मेहसाणा में डकैती की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इनपुट को गुजरात पुलिस के साथ साझा करते हुए दून पुलिस की टीम पिछले 10 दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए थी. साथ ही आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही थी. 7 जनवरी को देहरादून पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. जिसमें गुजरात के मेहसाणा थाना क्षेत्र से शशांक गैंग के एक सदस्य विकास कुमार को शोरूम की रेकी करते हुए अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया.
पढे़ं- देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस बिहार से गिरफ्तार, अबतक 10 गिरफ्तारियां
पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि शशांक ने मेहसाणा में ज्वैलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई. जिसके लिए आरोपी पिछले कुछ दिनों से मेहसाणा में रुककर शोरूम की रेकी कर रहा था. एसएसपी अजय सिंह ने बताया देहरादून में हुई रिलायंस ज्वैलरी डकैती के मामले में भी विकास 3 महीने पहले रेकी करने आया था.