लखनऊ : अगले साल मार्च माह से लखनऊ की सरजमीं पर ब्रह्मोस मिसाइल बननी शुरू हो जाएगी. लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री लगवाई थी जिसमें अब तीन माह में प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा शहरवासियों को जाम से निजात मिल सके इसके लिए भी शहीद पथ और अवध चौराहे पर एलिवेटेड पुल और अंडरपास बनाए जाएंगे. लखनऊ शहर को आगे 50 साल तक के लिए सोच कर विकसित करने का काम कराया जा रहा है. यह बातें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं.
![रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/19530447_531_19530447_1694868417988.png)
![राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/19530447_rajnath2.jpg)
रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि अवध चौराहे पर भी जाम से लोग परेशान रहते हैं. इसके बारे में शहरवासियों ने मुझे अवगत कराया है. इस चौराहे का भी सर्वेक्षण का काम कराया जा रहा है, क्योंकि यहां पर अगर ओवरब्रिज बनाया जाता तो तमाम लोगों के घर तोड़ने पड़ते, व्यापारियों की दुकान तोड़नी पड़तीं जिससे काफी दिक्कतें होती. ऐसे में अब प्लान किया गया है कि अवध चौराहे पर अंडरपास बनाया जाए जिससे यहां पर भी जाम की स्थिति पूरी तरह खत्म हो जाए. अब इस चौराहे पर अंडरपास बनाया जाएगा. इसके लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है.
![राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/19530447_rajnath3.jpg)
वर्ल्ड क्लास बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन
लखनऊ देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में चल रहीं कई परियोजनाओं का जायजा लिया. पहले वे खुर्रम नगर पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद पॉलिटेक्निक चौराहे पर बन रहे मुंशी पुलिया ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. आखिर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती नगर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे. लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन यात्रियों के सुविधा की दृष्टि से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन रहा है. अटल जी की ख्वाहिश थी कि लखनऊ में ऐसा ही एक स्टेशन बनना चाहिए जिसके लिए गोमती नगर को चुना गया था. हालांकि इस रेलवे स्टेशन को बनने में अभी तक 22 साल से ज्यादा समय लग चुका है, लेकिन अब रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कहा है कि दिसंबर तक रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा.
![राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/19530447_rajnath1.jpg)
![रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/_16092023154445_1609f_1694859285_415.jpg)
व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग की समस्या से करवाया अवगत
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने राजनाथ सिंह से कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से हम ट्रेडर्स व्यापारियों के द्वारा एमएसएमई सहित असंगठित क्षेत्रों के लोंगो को रोजगार देते हैं. दुकानदार एवं उनके कामगार लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से खुदरा बाजार से जुड़े हैं. ऑनलाइन बाजार के कारण इन सबकी रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है. ऑनलाइन कंपनियां लगातार टैक्स की चोरी कर रही हैं. बेस्ट प्राइज जैसी कई फर्म जीएसटीएन पर ऐड ऑन कार्ड बना रही हैं. जबकि प्रोपरिटर या पार्टनर के अलावा यदि कोई कार्ड बनाते हैं तो वह अवैध हैं. इसी तरह ऑनलाइन पर तो टैक्स देते हैं, मगर डिलीवरी जो सर्विस में आती है का टैक्स नहीं देते. देश के खुदरा व्यापारी को बचाने के लिए हमारी यह मांग है. साथ ही उन्होंने ऑनलाइन कारोबार पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाकर खुदरा व्यापार को बचाने की मांग रखा. अमरनाथ मिश्र के अनुसार रक्षामंत्री ने आश्वसान दिया है. उन्होंने कहा है कि व्यापारियों का हमारी सरकार में अहित नहीं होगा. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, देवेंद्र गुप्ता साकेत शर्मा, अनुराग मिश्रा, अभिषेक खरे, सुहैल हैदर अल्वी, संदीप शर्मा और सौरव तिवारी आदि शामिल रहे.
यह भी पढ़ें :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे, जानिए क्या है कार्यक्रम