पंतनगर (उत्तराखंड): आज पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आई थी. राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल गुरमीत सिंह और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया. उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति: पंतनगर कृषि विवि के 35वें दीक्षांत समारोह को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया. कृषि विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में 1041 छात्र छात्राओं उपाधियां दी गईं. सबसे पहले कुलपति बीएस चौहान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने कृषि विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की. राष्ट्रपति ने रिपोर्ट का अवलोकन किया.
इतने छात्र छात्राओं को मिलीं उपाधियां: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में इस बार 1041 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी गईं. इनमें ग्रेजुएशन के 626 छात्र छात्राएं, पीजी के 310 छात्र छात्राएं और पीएचडी वाले 105 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी गई हैं. शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर 14 कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किए गए हैं. 11 रजत पदक दिए गए. इसके साथ ही 10 कांस्य पदक बांटे गए. नेहा बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला. एक घंटे तक चले कार्यक्रम के बीच राष्ट्रपति द्वारा उपाधि पा रहे छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गईं.
राष्ट्रपति ने बेटियों को दी बधाई: राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज पदक पाने वाले छात्र छात्राओं में बेटियों की संख्या ज्यादा है. इसके लिए उन्हें बधाई है. सभी जगह बेटियां अच्छा कर रही हैं. उन्होंने विवि की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विवि ने हरित क्रांति में प्रभावी भूमिका निभाई है. नई प्रजातियां दलहन उत्पादन में क्रांति लाएंगी. उन्होंने कृषि ड्रोन विकसित करने पर विश्वविद्यालय को बधाई दी है. उन्होंने पंतनगर में आलू के पराठे और फत्तू के समोसे का भी जिक्र किया. कुलाधिपति गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली नेहा बिष्ट ने कहा की राष्ट्रपति के हाथों से पदक और उपाधि मिलना गर्व की बात है. चार साल की मेहनत आज सफल हुई है. उन्होंने कहा कि वह डिफेंस में करियर बनाना चाहती हैं.
अब तक इतने छात्र छात्राएं ले चुके उपाधि: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. यहां पढ़ना हर छात्र का सपना होता है. इस विवि की स्थापना से लेकर अब तक 42 हजार 911 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी जा चुकी हैं. कृषि विवि के नाम अनेक उपलब्धियां भी हैं. कुलपति चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय फसलों की 346 उन्नत किस्में विकसित कर चुका है. पशुओं की दो नस्लें भी विकसित की गईं. फसलों की 346 उन्नत किस्में और पशुओं की नस्लें देश के किसानों को समर्पित की जा चुकी हैं. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में उत्पादित 'पंतनगर के बीज' किसानों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. बीते वर्ष क्यूएस रैंकिंग में विवि को 361वां स्थान हासिल हुआ था.
ये भी पढ़ें: देवभूमि के तीन दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
-
आज हल्द्वानी से पंतनगर महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में जाते समय टांडा बाईपास के पास दुर्घटना में युवक अचेत अवस्था में मिला।
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दौरान घायल युवक को गाड़ी में सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया एवं अस्पताल के प्राचार्य को दूरभाष पर युवक के तत्काल उचित उपचार के निर्देश दिए। pic.twitter.com/RXFFaxzico
">आज हल्द्वानी से पंतनगर महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में जाते समय टांडा बाईपास के पास दुर्घटना में युवक अचेत अवस्था में मिला।
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) November 7, 2023
इस दौरान घायल युवक को गाड़ी में सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया एवं अस्पताल के प्राचार्य को दूरभाष पर युवक के तत्काल उचित उपचार के निर्देश दिए। pic.twitter.com/RXFFaxzicoआज हल्द्वानी से पंतनगर महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में जाते समय टांडा बाईपास के पास दुर्घटना में युवक अचेत अवस्था में मिला।
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) November 7, 2023
इस दौरान घायल युवक को गाड़ी में सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया एवं अस्पताल के प्राचार्य को दूरभाष पर युवक के तत्काल उचित उपचार के निर्देश दिए। pic.twitter.com/RXFFaxzicoआज हल्द्वानी से पंतनगर महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में जाते समय टांडा बाईपास के पास दुर्घटना में युवक अचेत अवस्था में मिला।
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) November 7, 2023
इस दौरान घायल युवक को गाड़ी में सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया एवं अस्पताल के प्राचार्य को दूरभाष पर युवक के तत्काल उचित उपचार के निर्देश दिए। pic.twitter.com/RXFFaxzico
अजय भट्ट ने घायल को पहुंचवाया अस्पताल: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी शिरकत की. अजय भट्ट जब कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे तो रास्ते में उन्हें एक घायल व्यक्ति दिखाई दिया. अजय भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि- आज हल्द्वानी से पंतनगर महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में जाते समय टांडा बाईपास के पास दुर्घटना में युवक अचेत अवस्था में मिला। इस दौरान घायल युवक को गाड़ी में सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया एवं अस्पताल के प्राचार्य को दूरभाष पर युवक के तत्काल उचित उपचार के निर्देश दिए।