गया: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिये जाने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की पुलिस की गोली से अनेकों कारसेवक मारे गए थे. वह कार सेवकों के हत्यारे हैं. उन्हें पद्म विभूषण देना राम मंदिर आंदोलन और बन रहे राम मंदिर का अपमान है. शुक्रवार को गया पहुंच प्रवीण तोगड़िया ने देश के सौ करोड़ हिंदुओं को गौरव दिलाने का भी बात कही.
इसे भी पढ़ेंः Togadia on Ramcharitmanas row: 'जब बाबर नहीं बदल पाया राम के प्रति आस्था तो चंद्रशेखर की क्या औकात'
गरीबी मुक्त हिंदूः तोगड़िया ने कहा कि समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू और सम्मानित हिंदू के नारों के साथ हम चल रहे हैं. अब तक भगवान राम के गौरव के लिए लड़े थे, अब लड़ेंगे भगवान राम के सौ करोड़ बेटे बेटियों के घरों के लिये. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है गरीबी मुक्त हिंदू, रोजगार युक्त हिंदू, कर्ज मुक्त किसान, महंगाई मुक्त गृहिणी, सस्ती शिक्षा. तोगड़िया ने कहा कि इसके लिए वे लोग लाखों गांवों के करोड़ों हिंदुओं को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से जोड़ने का कार्य करेंगे. उन्हें गौरव दिलाने का कार्य करेंगे.
काशी-मथुरा हमारे एजेंडे मेंः उन्होंने कहा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है. मैंने कहा है कभी मस्जिद नहीं जाऊंगा, कभी समझौता नहीं करूंगा और कभी किसी हिंदू का सिर झुकने नहीं दूंगा. वही उन्होंने कहा कि काशी-मथुरा हमारे एजेंडे में है. उसे बनाकर ही रहेंगे. काफी लोग कहते हैं कि काशी-मथुरा हमारे एजेंडे में नहीं है, तो जिन लोगों के एजेंडे में काशी-मथुरा नहीं है, वे हमारे एजेंडा में नहीं है.
पहले भारतीयों को तो खिलाओः पाकिस्तान को भारत द्वारा गेहूं भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत की 19 करोड़ जनता भूखे सोती है. पहले उन्हें तो खिलाओ. गत दिनों झारखंड में एक महिला की मौत भूख से हो गई थी. पहले भारतीयों को तो खिलाओ. जिस शत्रु देश ने हमारे देश के 70 हजार सैनिकों और नागरिकों को मार दिया, उसे खिलाने की बात कर रहे हैं. प्रश्न उठता है कि आप भारत के लिए हैं या पाकिस्तान के लिए. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, संगठन प्रभारी अनिल कुमार सिंह, कौशलेंद्र नारायण, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मणिलाल बारिक, शशिकांत मिश्रा सहित सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए.
"मुलायम सिंह की पुलिस की गोली से अनेकों कारसेवक मारे गए थे. वह कार सेवकों के हत्यारे हैं. उन्हें पदम विभूषण देना राम मंदिर आंदोलन और बन रहे राम मंदिर का अपमान है"- डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद.