चमोली (उत्तराखंड): चमोली करंट हादसे में पुलिस ने एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का संचालन कर रही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधन भास्कर महाजन को गिरफ्तार किया है. भास्कर महाजन पर प्लांट संचालन में लापरवाही बरतने का आरोप है. चमोली पुलिस ने भास्कर महाजन को यूपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है.
-
चमोली करंट हादसे में प्लांट संचालन में लापरवाही बरतने पर एसटीपी प्लांट के परियोजना प्रबन्धक को चमोली पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/UGtYSqCIE0
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चमोली करंट हादसे में प्लांट संचालन में लापरवाही बरतने पर एसटीपी प्लांट के परियोजना प्रबन्धक को चमोली पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/UGtYSqCIE0
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 24, 2023चमोली करंट हादसे में प्लांट संचालन में लापरवाही बरतने पर एसटीपी प्लांट के परियोजना प्रबन्धक को चमोली पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/UGtYSqCIE0
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 24, 2023
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में नमांमि गंगे का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसमें 19 जुलाई सुबह एक हादसा हो गया है. यहां करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले उत्तराखंड पुलिस के सब इस्पेक्टर प्रदीप रावत और तीन होमगार्ड भी थे. इस मामले में पुलिस ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस घटना के बाद से ही कंपनी के कई कर्मचारी और अधिकारी फरार चल रहे थे.
पढ़ें- Chamoli accident: चमोली में करंट से हुई 16 मौतों के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार, जारी है जांच
चमोली पुलिस ने बताया कि कंपनी के कई कर्मचारी और अधिकारी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी, लेकिन आरोपी भास्कर महाजन पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. हालांकि जैसे ही पुलिस को भास्कर महाजन के यूपी के ग्रेटर नोएडा में होने का सुराग मिला है, टीम ने देरी किए बिना ग्रेटर नोएडा से भास्कर महाजन को दबोच लिया. चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इसकी पुष्टि की है.
गौरतलब हो कि इससे पहले चमोली पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी का सुपरवाइजर, यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के लाइनमैन और उत्तराखंड जल संस्थान गोपेश्वर का अपर सहायक अभियनता शामिल है.