ETV Bharat / bharat

PM Security breach: BJP ने राज्यपाल से पंजाब के गृह मंत्री, DGP को बर्खास्त करने की मांग - गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब भाजपा इकाई के नेताओं ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) और पुलिस प्रमुख सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को बर्खास्त करने की मांग की.

BJP State President Ashwini Sharma
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 7:22 PM IST

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर राज्य के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) और पुलिस प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा

विपक्षी दल ने यह भी कहा कि उसे बुधवार की घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति से कोई उम्मीद नहीं है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला कई मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम इस समिति को खारिज करते हैं. मुख्यमंत्री इस साजिश के साजिशकर्ता हैं. उनकी सरकार द्वारा गठित यह समिति क्या करेगी?'

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर जाते समय सुरक्षा में हुई 'चूक' की 'गहन जांच' के लिए दो सदस्यों वाली उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

पिछले महीने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि इस चूक की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है. राज्यपाल से मिलने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल सोढ़ी ने कहा, 'यह कोई छोटी घटना नहीं है. पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.'

सोढ़ी ने कहा कि किसी केंद्रीय एजेंसी को पूरी घटना की जांच करनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव ने ही बठिंडा में मौसम खराब होने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले को मार्ग से जाने की मंजूरी दी थी.

शर्मा ने कहा कि इस तरह की चूक दिखाती है कि पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया, 'पूरी घटना में साजिश नजर आती है और ऐसा लगता है कि सब कुछ पूर्व नियोजित था.' शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री दौरा कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री फिरोजपुर में क्यों नहीं थे. दोनों उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं थे? डीजीपी और मुख्य सचिव भी मौजूद क्यों नहीं थे?'

पढ़ें- PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'इसके अलावा और भी सवाल हैं जैसे कि प्रधानमंत्री के काफिले को रास्ते से गुजरने की सूचना किसने लीक की?' यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदेश भाजपा ने राज्य में राज्यपाल शासन की मांग की है, शर्मा ने कहा कि लोग पहले ही कांग्रेस सरकार को खारिज कर चुके हैं.

शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बठिंडा में प्रधानमंत्री की अगवानी करने नहीं आ पाए क्योंकि उनके दो स्टाफ अधिकारी संक्रमित हो गए हैं. शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जाने वाली बसों और अन्य वाहनों को रैली स्थल तक पहुंचने से रोका गया. शर्मा ने कहा कि राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है.

पढ़ें- पीएम सुरक्षा चूक जांच के लिए पंजाब सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी

पढ़ें-PM Modi Security Breach : पंजाब सीएम ने दी सफाई, बोले- सुरक्षा पर राजनीति न करे भाजपा

पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

पढ़ें- पंजाब में लोगों को PM मोदी की रैली में शामिल होने से रोका गया : नड्डा

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर राज्य के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) और पुलिस प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा

विपक्षी दल ने यह भी कहा कि उसे बुधवार की घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति से कोई उम्मीद नहीं है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला कई मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम इस समिति को खारिज करते हैं. मुख्यमंत्री इस साजिश के साजिशकर्ता हैं. उनकी सरकार द्वारा गठित यह समिति क्या करेगी?'

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर जाते समय सुरक्षा में हुई 'चूक' की 'गहन जांच' के लिए दो सदस्यों वाली उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

पिछले महीने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि इस चूक की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है. राज्यपाल से मिलने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल सोढ़ी ने कहा, 'यह कोई छोटी घटना नहीं है. पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.'

सोढ़ी ने कहा कि किसी केंद्रीय एजेंसी को पूरी घटना की जांच करनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव ने ही बठिंडा में मौसम खराब होने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले को मार्ग से जाने की मंजूरी दी थी.

शर्मा ने कहा कि इस तरह की चूक दिखाती है कि पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया, 'पूरी घटना में साजिश नजर आती है और ऐसा लगता है कि सब कुछ पूर्व नियोजित था.' शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री दौरा कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री फिरोजपुर में क्यों नहीं थे. दोनों उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं थे? डीजीपी और मुख्य सचिव भी मौजूद क्यों नहीं थे?'

पढ़ें- PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'इसके अलावा और भी सवाल हैं जैसे कि प्रधानमंत्री के काफिले को रास्ते से गुजरने की सूचना किसने लीक की?' यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदेश भाजपा ने राज्य में राज्यपाल शासन की मांग की है, शर्मा ने कहा कि लोग पहले ही कांग्रेस सरकार को खारिज कर चुके हैं.

शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बठिंडा में प्रधानमंत्री की अगवानी करने नहीं आ पाए क्योंकि उनके दो स्टाफ अधिकारी संक्रमित हो गए हैं. शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जाने वाली बसों और अन्य वाहनों को रैली स्थल तक पहुंचने से रोका गया. शर्मा ने कहा कि राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है.

पढ़ें- पीएम सुरक्षा चूक जांच के लिए पंजाब सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी

पढ़ें-PM Modi Security Breach : पंजाब सीएम ने दी सफाई, बोले- सुरक्षा पर राजनीति न करे भाजपा

पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

पढ़ें- पंजाब में लोगों को PM मोदी की रैली में शामिल होने से रोका गया : नड्डा

Last Updated : Jan 6, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.