ETV Bharat / bharat

गुंजी गांव में पीएम मोदी ने लिया बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद, बच्चे से मिलाया हाथ, सैनिकों से भी मिले - बुजुर्ग महिला से पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद

PM Modi Gunji village visit आदि कैलाश दर्शन और पार्वती कुंड मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचे. यहां पीएम मोदी स्थानीयों निवासियों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत नजर आए. पीएम ने गुंजी गांव में नगाड़ा भी बजाया. PM Modi in Gunji village

PM Modi Uttarakhand tour
पीएम मोदी गुंजी गांव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 4:11 PM IST

गुंजी गांव में पीएम मोदी

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): आदि कैलाश दर्शन और पार्वती कुंड मंदिर में पीएम मोदी करीब दो घंटे रहे. इसके बाद उनका अगला पड़ाव पिथौरागढ़ का गुंजी गांव था. गुंजी पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील में आता है. गुंजी गांव कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग है. दिलचस्प बात ये है कि धारचूला से गुंजी गांव तक हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ की जा चुकी है.

आदि कैलाश के बाद गुंजी गांव पहुंचे पीएम मोदी: पिथौरागढ़ जिला उत्तराखंड का सीमांत जिला है. ये चीन और नेपाल से लगा हुआ है. इसीलिए यहां पर भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवान तैनात रहते हैं. पीएम मोदी ने देश की रक्षा और विकास में योगदान दे रहे तीनों समूहों के सैनिकों से मुलाकात की. जवानों ने पीएम मोदी को आदि कैलाश की फ्रेम की हुई तस्वीर भेंट की.

PM Modi Gunji village visit
गुंजी में लोगों से मिलते पीएम मोदी

गुंजी में दिखा पीएम का जलवा: पीएम मोदी के गुंजी पहुंचते ही वहां भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. पीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. गांव की महिलाएं कतार में खड़ी होकर पीएम मोदी का इंतजार कर रही थीं. पीएम मोदी के वहां पहुंचते ही उनके चेहरों की मुस्कान देखने लायक थी. पीएम मोदी ने वहां खड़े लोगों से स्नेहपूर्वक मुलाकात की. हाथ जोड़ते हुए पीएम मोदी जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते आगे बढ़ रहे थे.

PM Modi Gunji village visit
गुंजी में नगाड़ा बजाते पीएम मोदी

बुजुर्ग महिला से पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद: इसी दौरान एक महिला की गोद में बच्चा दिखाई दिया तो अपने चिरपरिचित अंदाज में पीएम मोदी ने उस बच्चे की सिर पर हाथ फेरा. इसके बाद एक बुजुर्ग महिला को पीएम मोदी ने नमस्कार किया. अपने स्वागत के लिए आई उस बजुर्ग महिला को देख पीएम मोदी इतने भावुक हुए कि काफी देर तक उनका हाथ पकड़े रहे. इस दौरान बुजुर्ग महिला के बगल में खड़ी महिला पीएम मोदी को बुजुर्ग महिला के बारे में बताती नजर आई. जिस बुजुर्ग महिला से पीएम बात कर रहे थे उसने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें: आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद गूंजी पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय वाद्य यंत्र में आजमाया हाथ

पीएम मोदी ने बच्चे से मिलाया हाथ: पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों से भी गर्मजोशी के साथ मिले. टोपी पहने एक नन्हे बच्चे से पीएम मोदी ने हाथ मिलाया. दूसरे बच्चे के गालों पर थपकी लगाई. इससे उन बच्चों की खुशी देखने लायक थी. पीएम मोदी ने इस दौरान वहां लगाई गई तस्वीरों को भी देखा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

गुंजी गांव में पीएम मोदी

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): आदि कैलाश दर्शन और पार्वती कुंड मंदिर में पीएम मोदी करीब दो घंटे रहे. इसके बाद उनका अगला पड़ाव पिथौरागढ़ का गुंजी गांव था. गुंजी पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील में आता है. गुंजी गांव कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग है. दिलचस्प बात ये है कि धारचूला से गुंजी गांव तक हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ की जा चुकी है.

आदि कैलाश के बाद गुंजी गांव पहुंचे पीएम मोदी: पिथौरागढ़ जिला उत्तराखंड का सीमांत जिला है. ये चीन और नेपाल से लगा हुआ है. इसीलिए यहां पर भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवान तैनात रहते हैं. पीएम मोदी ने देश की रक्षा और विकास में योगदान दे रहे तीनों समूहों के सैनिकों से मुलाकात की. जवानों ने पीएम मोदी को आदि कैलाश की फ्रेम की हुई तस्वीर भेंट की.

PM Modi Gunji village visit
गुंजी में लोगों से मिलते पीएम मोदी

गुंजी में दिखा पीएम का जलवा: पीएम मोदी के गुंजी पहुंचते ही वहां भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. पीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. गांव की महिलाएं कतार में खड़ी होकर पीएम मोदी का इंतजार कर रही थीं. पीएम मोदी के वहां पहुंचते ही उनके चेहरों की मुस्कान देखने लायक थी. पीएम मोदी ने वहां खड़े लोगों से स्नेहपूर्वक मुलाकात की. हाथ जोड़ते हुए पीएम मोदी जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते आगे बढ़ रहे थे.

PM Modi Gunji village visit
गुंजी में नगाड़ा बजाते पीएम मोदी

बुजुर्ग महिला से पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद: इसी दौरान एक महिला की गोद में बच्चा दिखाई दिया तो अपने चिरपरिचित अंदाज में पीएम मोदी ने उस बच्चे की सिर पर हाथ फेरा. इसके बाद एक बुजुर्ग महिला को पीएम मोदी ने नमस्कार किया. अपने स्वागत के लिए आई उस बजुर्ग महिला को देख पीएम मोदी इतने भावुक हुए कि काफी देर तक उनका हाथ पकड़े रहे. इस दौरान बुजुर्ग महिला के बगल में खड़ी महिला पीएम मोदी को बुजुर्ग महिला के बारे में बताती नजर आई. जिस बुजुर्ग महिला से पीएम बात कर रहे थे उसने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें: आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद गूंजी पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय वाद्य यंत्र में आजमाया हाथ

पीएम मोदी ने बच्चे से मिलाया हाथ: पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों से भी गर्मजोशी के साथ मिले. टोपी पहने एक नन्हे बच्चे से पीएम मोदी ने हाथ मिलाया. दूसरे बच्चे के गालों पर थपकी लगाई. इससे उन बच्चों की खुशी देखने लायक थी. पीएम मोदी ने इस दौरान वहां लगाई गई तस्वीरों को भी देखा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

Last Updated : Oct 12, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.