ETV Bharat / bharat

पंजाब के गुरदासपुर में रायफल लेकर फरार हुए व्यक्ति ने किया सरेंडर

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस थाने से राइफल लेकर फरार हुये व्यक्ति ने पुलिस के सामने सरेंडर (Rifle theft accused surrender in Gurdaspur) कर दिया है. आरोपी का नाम जसविंदर सिंह है जो गांव गुरदास नंगल का रहने वाला है. आरोपी पुलिस से न्याय न मिलने के कारण संतरी से रायफल छीन कर फरार हो गया था. उसने फेसबुक पर लाइव आकर दो लोगों को मारने की धमकी दी है.

Rifle theft in Punjab
पंजाब में थाने से रायफल चोरी
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 8:47 PM IST

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस थाने से राइफल लेकर फरार हुये व्यक्ति ने पुलिस के सामने सरेंडर (Rifle theft accused surrender in Gurdaspur) कर दिया है. आरोपी का नाम जसविंदर सिंह है जो गांव गुरदास नंगल का रहने वाला है. आरोपी पुलिस से न्याय न मिलने के कारण संतरी से रायफल छीन कर फरार हो गया था. उसने फेसबुक पर लाइव आकर दो लोगों को मारने की धमकी दी है. आरोपी ने बताया कि वह गांव गुरदास नंगल का रहने वाला है. गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा किला साहिब में रखे मुंशी को बहुत ही कम वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने ग्राम समिति से मुंशी को अधिक वेतन देने की अपील की, जिस पर समिति से उनका झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उनके घर आकर गाली-गलौज की. इसी ज्यादती की शिकायत लेकर वह धारीवाल थाने पहुंचा, जहां धारीवाल थाने की पुलिस व थाना प्रमुख सरबजीत सिंह द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

पंजाब में थाने से रायफल चोरी

न्याय न मिलने के कारण आरोपी थाने से रायफल लेकर (Rifle theft in Gurdaspur) फरार हो गया था. घटना कस्बा धारीवाल के थाना क्षेत्र की है जहां से आरोपी पुलिस की रायफल चोरी कर भाग गया. रायफल छीनने के बाद आरोपी ने वीडियो बनाया और कहा कि एक विवाद में उसने पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से दुखी है. वीडियो में उक्त व्यक्ति कह रहा है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई नहीं की और एसएचओ सरबजीत सिंह उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करने की धमकी दी.

आरोपी ने फेसबुक पर लाइव जाकर पूरे मामले की जानकारी दी. उसने कहा कि 'मेरा नाम जसविंदर सिंह है, मैं एक मामले में डेढ़ महीने से थाने जा रहा हूं, लेकिन एसएचओ ने कहा कि पर्चा तुम पर भी होगा. लेकिन मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि, 'डेढ़ माह पूर्व कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर पथराव किया था. उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वह पिछले डेढ़ माह से थाने के चक्कर लगा रहे है. वहीं एसएचओ सरबजीत सिंह ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके चलते उसने संतरी की राइफल छीन ली और अब उसने उन दोनों व्यक्तियों को गोली मारने की धमकी दी है. उसने कहा कि इसके लिए एसएचओ सरबिजत सिंह (Rifle theft in Punjab) जिम्मेदार होंगे.

इसे भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक टीनू पर 32 मामले दर्ज, जानिए गैंगस्टर कैसे चढ़ा था पुलिस के हत्थे

जसविंदर सिंह ने यह भी कहा कि 'मैं राइफल लौटाने को तैयार हूं. उसने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये जिनके साथ उसका विवाद हुआ है. अगर एसएचओ ने मुझे घेर लिया तो मैं मजबूती से खड़ा रहूंगा और राइफल से सभी से लड़ूंगा. इन सबके लिए दविंदर सिंह व आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जिम्मेदार होगी. उसने कहा कि जिनके साथ उनका विवाद है उन पर भी पर्चा करते हैं, तो मैं खुद मीडिया के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हूं. लेकिन अगर पुलिस कार्रवाई केवल मुझ पर होगी, तो यह अच्छा नहीं होगा. फिलहाल थाने में घुसकर पुलिस का हथियार लेकर फरार होने की घटना ने एक बार फिर पंजाब में कानून व्यवस्था (law and order in punjab) पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस थाने से राइफल लेकर फरार हुये व्यक्ति ने पुलिस के सामने सरेंडर (Rifle theft accused surrender in Gurdaspur) कर दिया है. आरोपी का नाम जसविंदर सिंह है जो गांव गुरदास नंगल का रहने वाला है. आरोपी पुलिस से न्याय न मिलने के कारण संतरी से रायफल छीन कर फरार हो गया था. उसने फेसबुक पर लाइव आकर दो लोगों को मारने की धमकी दी है. आरोपी ने बताया कि वह गांव गुरदास नंगल का रहने वाला है. गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा किला साहिब में रखे मुंशी को बहुत ही कम वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने ग्राम समिति से मुंशी को अधिक वेतन देने की अपील की, जिस पर समिति से उनका झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उनके घर आकर गाली-गलौज की. इसी ज्यादती की शिकायत लेकर वह धारीवाल थाने पहुंचा, जहां धारीवाल थाने की पुलिस व थाना प्रमुख सरबजीत सिंह द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

पंजाब में थाने से रायफल चोरी

न्याय न मिलने के कारण आरोपी थाने से रायफल लेकर (Rifle theft in Gurdaspur) फरार हो गया था. घटना कस्बा धारीवाल के थाना क्षेत्र की है जहां से आरोपी पुलिस की रायफल चोरी कर भाग गया. रायफल छीनने के बाद आरोपी ने वीडियो बनाया और कहा कि एक विवाद में उसने पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से दुखी है. वीडियो में उक्त व्यक्ति कह रहा है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई नहीं की और एसएचओ सरबजीत सिंह उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करने की धमकी दी.

आरोपी ने फेसबुक पर लाइव जाकर पूरे मामले की जानकारी दी. उसने कहा कि 'मेरा नाम जसविंदर सिंह है, मैं एक मामले में डेढ़ महीने से थाने जा रहा हूं, लेकिन एसएचओ ने कहा कि पर्चा तुम पर भी होगा. लेकिन मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि, 'डेढ़ माह पूर्व कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर पथराव किया था. उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वह पिछले डेढ़ माह से थाने के चक्कर लगा रहे है. वहीं एसएचओ सरबजीत सिंह ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके चलते उसने संतरी की राइफल छीन ली और अब उसने उन दोनों व्यक्तियों को गोली मारने की धमकी दी है. उसने कहा कि इसके लिए एसएचओ सरबिजत सिंह (Rifle theft in Punjab) जिम्मेदार होंगे.

इसे भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक टीनू पर 32 मामले दर्ज, जानिए गैंगस्टर कैसे चढ़ा था पुलिस के हत्थे

जसविंदर सिंह ने यह भी कहा कि 'मैं राइफल लौटाने को तैयार हूं. उसने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये जिनके साथ उसका विवाद हुआ है. अगर एसएचओ ने मुझे घेर लिया तो मैं मजबूती से खड़ा रहूंगा और राइफल से सभी से लड़ूंगा. इन सबके लिए दविंदर सिंह व आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जिम्मेदार होगी. उसने कहा कि जिनके साथ उनका विवाद है उन पर भी पर्चा करते हैं, तो मैं खुद मीडिया के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हूं. लेकिन अगर पुलिस कार्रवाई केवल मुझ पर होगी, तो यह अच्छा नहीं होगा. फिलहाल थाने में घुसकर पुलिस का हथियार लेकर फरार होने की घटना ने एक बार फिर पंजाब में कानून व्यवस्था (law and order in punjab) पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Last Updated : Oct 3, 2022, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.