रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप के अलावा वेबसाइट पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दर्शन करने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार पहले ही दिन से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है. टोकन सिस्टम लागू होने से कम समय में अधिक यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे.
चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध हो गई है. चारधाम आने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के आएंगे, उन्हे दर्शन करने में दिक्कत हो सकती है. पिछली बार की यात्रा में हजारों यात्री ऐसे थे, जो बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे थे और उन्हे आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था. ऐसे में तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दो माह पहले से ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप के अलावा https//registrationaldtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
इस बार यात्रियों को मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है. यात्री 8394833833 मोबाइल नंबर पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा के पहले ही दिन से टोकन व्यवस्था लागू होगी. जब यात्रियों का नंबर आयेगा, तभी वह दर्शन कर पाएंगे. टोकन व्यवस्था लागू होने से केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए लंबी लाइन नहीं लगेगी. इसके अलावा कम समय में अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन करेंगे.
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं. यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में टोकन व्यवस्था लागू की जा रही है. टोकन व्यवस्था होने से यात्रियों को दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी.
बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. अक्षय तृतीया (22 अप्रैल) पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्री आए थे. ऐसे में इस बार भी चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड यात्रियों के आने की उम्मीद है.