ETV Bharat / bharat

जूतों की माला पहनकर दिल्ली की यात्रा, जानिए अनोखे विरोध का कारण - traveling wearing Garland of shoes

उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने राष्ट्रपति भवन और पीएमओ तक यात्रा निकाली. ओमप्रकाश वर्मा ने देश और प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या समेत अन्य जघन्य अपराधों के विरोध में गले में जूतों की माला पहनकर यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर यात्रा का मकसद भी बताया है.

Omprakash Verma
Omprakash Verma
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:07 PM IST

बच्चियों और नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं का अनोखा विरोध.

काशीपुर: उधम सिंह नगर में एक ऐसी अनोखी यात्रा सामने आई है. इस यात्रा को देख और सुन कर हर कोई हैरत में पड़ रहा है. बाजपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने गले में जूतों की माला पहनी. ट्रेन से दिल्ली राष्ट्रपति भवन के लिए यात्रा पर रवाना हुआ. इनका नाम ओमप्रकाश वर्मा है. उनकी यह यात्रा मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के खिलाफ समर्पित है. ओमप्रकाश के साथ उनकी पत्नी भी हैं.

जूतों और चप्पलों की माला पहनकर विरोध प्रदर्शन: आपने अक्सर देखा होगा कि जब लोग खुद से किसी को दंडित करते हैं, तब ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं. लेकिन उधम सिंह नगर के बाजपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने अपनी मर्जी से ही अपने गले में जूते चप्पल की माला पहनी है. ओमप्रकाश ने मासूम बच्चियों और नाबालिगों के साथ हो रहे दुष्कर्म के विरोध में जूते चप्पलों की माला पहनी है. विधानसभा क्षेत्र बाजपुर से अपनी पत्नी के साथ अपने गले में जूते चप्पल की माला पहनकर ओमप्रकाश दिल्ली राष्ट्रपति भवन और पीएमओ ऑफिस के लिए ट्रेन से रवाना हुए. ट्रेन यात्रा के दौरान इनकी ये यात्रा एक अनोखी यात्रा के रूप उभरी है, जो कि एक चर्चा का विषय बन गयी.
ये भी पढ़ें- ऋषभ के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल, BCCI विदेश भेजने की कर रहा तैयारी

नाबालिगों के साथ अत्याचार के खिलाफ है ओमप्रकाश की यात्रा: ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा देश और प्रदेश में अन्याय, अत्याचार, बलात्कार, हत्या समेत अन्य जघन्य अपराधों को रोकने के उद्देश्य से शुरू की. यह यात्रा बाजपुर से शुरू हुई. इसके बाद नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन, पीएमओ ऑफिस और होम मिनिस्ट्री में मिलकर ज्ञापन एवं सुझाव देकर यात्रा का समापन होगा.

ओमप्रकाश के साथ पत्नी भी यात्रा पर: आमतौर पर पत्नियां घर पर ही रहती हैं. लेकिन ओमप्रकाश के साथ उनकी पत्नी भी दिल्ली की यात्रा पर निकलीं. ओमप्रकाश की पत्नी भी किशोरियों के साथ हो रहे शोषण के लेकर आक्रोशित हैं. इसलिए उन्होंने भी इस विरोध यात्रा में अपने पति के साथ दिल्ली जाने का फैसला लिया. ये दंपति चाहते हैं कि बच्चियों और महिलाओं के प्रति अपराध पर रोक लगे.

बच्चियों और नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं का अनोखा विरोध.

काशीपुर: उधम सिंह नगर में एक ऐसी अनोखी यात्रा सामने आई है. इस यात्रा को देख और सुन कर हर कोई हैरत में पड़ रहा है. बाजपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने गले में जूतों की माला पहनी. ट्रेन से दिल्ली राष्ट्रपति भवन के लिए यात्रा पर रवाना हुआ. इनका नाम ओमप्रकाश वर्मा है. उनकी यह यात्रा मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के खिलाफ समर्पित है. ओमप्रकाश के साथ उनकी पत्नी भी हैं.

जूतों और चप्पलों की माला पहनकर विरोध प्रदर्शन: आपने अक्सर देखा होगा कि जब लोग खुद से किसी को दंडित करते हैं, तब ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं. लेकिन उधम सिंह नगर के बाजपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने अपनी मर्जी से ही अपने गले में जूते चप्पल की माला पहनी है. ओमप्रकाश ने मासूम बच्चियों और नाबालिगों के साथ हो रहे दुष्कर्म के विरोध में जूते चप्पलों की माला पहनी है. विधानसभा क्षेत्र बाजपुर से अपनी पत्नी के साथ अपने गले में जूते चप्पल की माला पहनकर ओमप्रकाश दिल्ली राष्ट्रपति भवन और पीएमओ ऑफिस के लिए ट्रेन से रवाना हुए. ट्रेन यात्रा के दौरान इनकी ये यात्रा एक अनोखी यात्रा के रूप उभरी है, जो कि एक चर्चा का विषय बन गयी.
ये भी पढ़ें- ऋषभ के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल, BCCI विदेश भेजने की कर रहा तैयारी

नाबालिगों के साथ अत्याचार के खिलाफ है ओमप्रकाश की यात्रा: ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा देश और प्रदेश में अन्याय, अत्याचार, बलात्कार, हत्या समेत अन्य जघन्य अपराधों को रोकने के उद्देश्य से शुरू की. यह यात्रा बाजपुर से शुरू हुई. इसके बाद नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन, पीएमओ ऑफिस और होम मिनिस्ट्री में मिलकर ज्ञापन एवं सुझाव देकर यात्रा का समापन होगा.

ओमप्रकाश के साथ पत्नी भी यात्रा पर: आमतौर पर पत्नियां घर पर ही रहती हैं. लेकिन ओमप्रकाश के साथ उनकी पत्नी भी दिल्ली की यात्रा पर निकलीं. ओमप्रकाश की पत्नी भी किशोरियों के साथ हो रहे शोषण के लेकर आक्रोशित हैं. इसलिए उन्होंने भी इस विरोध यात्रा में अपने पति के साथ दिल्ली जाने का फैसला लिया. ये दंपति चाहते हैं कि बच्चियों और महिलाओं के प्रति अपराध पर रोक लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.