नई दिल्ली: कनाडा में रह रहे 'प्रतिबंधित आतंकवादी' अर्श डाला के दो प्रमुख सहयोगियों को शुक्रवार को फिलीपीन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि मनप्रीत सिंह उर्फ 'पीता' और मनदीप सिंह अर्श कनाडा में रह रहे डाला के करीबी गुर्गे थे तथा उनके खिलाफ धमकी एवं आतंकवाद के वित्तपोषण सहित आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे.
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले मनप्रीत और मनदीप फिलीपीन के मनीला में रह रहे थे और एनआईए की एक टीम ने उन्हें यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, 'जांच से पता चला था कि आरोपियों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए धन जुटाने के वास्ते आपराधिक साजिश रची थी. वे सीमा पार से केटीएफ के लिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में भी शामिल थे.'
ये भी पढ़ें- पंजाब में ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
बता दें कि कनाडा में इससे पहले कई जून में पंजाब के रहने वाले एक आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या की गई थी. उसके खिलाफ पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या का आरोप था. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ था. जांच एजेंसी एनआईए को निज्जर की भी तलाश थी. उसके खिलाफ 10 लाख रुपये का इनाम था. निज्जर के भारत विरोधी गितिविधियों में शामिल होने का आरोप था. हाल में भारत सरकार की ओर से 41 आतंकियों की सूची जारी की गई थी जिसमें इस आतंकी का नाम भी शामिल था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों में कई आतंकी शामिल रहे हैं.
(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)