ETV Bharat / bharat

National Wildlife Week : राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह आज से, क्या है इसका उद्देश्य, जानें - अभियान

भारत के वनस्पतियों और जीवों की रक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से आज से 'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम आठ अक्टूबर तक मनाया जाएगा, क्या है इसका उद्देश्य, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर... National Wildlife Week, Wildlife, Awareness towards safety, protection of wildlife.

National Wildlife Week
राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 12:05 PM IST

हैदराबाद : विश्व भर में आज से 'विश्व वन्यजीव सप्ताह' मनाया जा रहा है. वहीं, भारत में भी 'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' (National Wildlife Week) की सोमवार से शुरुआत हो गई है. ये अभियान 08 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पशु जीवन के संरक्षण को बढ़ावा देना है. यह लोगों को जानवरों के जीवन और उनके संरक्षण के बारे में सिखाता है.अपने या दूसरों के भोजन के लिए बड़ी संख्या में जानवरों की हत्या ना करके उन्हें बचाने के लिए प्रोत्साहित करता है.

  • Happy National Wildlife week which is celebrated every year in October from 2nd to 8th to create awareness on conservation of wild species. This year our focus will be on conservation of lesser known critically endangered wild animals found not only in terrestrial ecosystem but… pic.twitter.com/D2Qj7UmKov

    — Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' की शुरुआत : वन्य जीवन प्रकृति की अमूल्य देन है. भविष्य में वन्यजीव की समाप्ति की आशंका के कारण भारत में सबसे पहले 7 जुलाई, 1955 को 'वन्यजीव दिवस' मनाया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर यानी पूरे एक हफ्ते तक 'वन्यजीव सप्ताह' मनाया जाएगा. जिसके बाद 1956 से 'वन्यजीव सप्ताह' मनाया जा रहा है. बता दें कि भारत एक जैविक हॉटस्पॉट है. इसका मतलब है कि अलग-अलग प्रकार के जानवरों और पौधों की प्रजातियों का घर. भारत में पेड़-पौधें और जीव-जंतु एक्सट्रिमली डाइवर्स हैं और दुनिया की बायोडायवर्सिटी का 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हैं.

इस अत्यधिक जैविक विविधता वाले देश के इस समृद्ध आवरण को संरक्षित करने के लिए उचित शिक्षा और जागरुकता की आवश्यकता है. इसलिए 'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' की परिकल्पना की गई. यह सप्ताह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में वन्यजीवों की भूमिका के बारे में आम जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. लंबे समय तक वन्यजीवों को होने वाली कोई भी क्षति पूरे इकोसिस्टम को खतरे में डालती सकती है. इसलिए इसे व्यवस्थित ढंग से, दिल और आत्मा से सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है.

'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2023' की थीम : संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा हर साल वन्यजीव सप्ताह के लिए थीम जारी की जाती है. इस बार 'वन्यजीव सप्ताह 2023' की थीम है 'वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी'. वहीं, साल 2022 में 'विश्व वन्य जीव दिवस' की थीम थी 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को फिर से लागू करना'.

National Wildlife Week
राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह

पढ़ें : टाइगर के लिए MP में बनेगा एक और साउंडप्रूफ एलिवेटेड कॉरिडोर, 1 हजार करोड़ की लागत से नौरादेही में होगा तैयार

'वन्यजीव सप्ताह' के उद्देश्य :

  • वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागरुकता.
  • लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना.
  • वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सेवाएं स्थापित करना.
  • वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा करना.

ये भी पढ़ें-

चिड़ियाघर के जानवरों को लेना चाहते हैं गोद तो ये खबर है आपके लिए खास

कॉर्बेट नेशनल पार्क में सिमट रही टाइगर की 'सल्तनत', अब पहाड़ों पर पलायन कर रहा 'जंगल का राजा'

हैदराबाद : विश्व भर में आज से 'विश्व वन्यजीव सप्ताह' मनाया जा रहा है. वहीं, भारत में भी 'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' (National Wildlife Week) की सोमवार से शुरुआत हो गई है. ये अभियान 08 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पशु जीवन के संरक्षण को बढ़ावा देना है. यह लोगों को जानवरों के जीवन और उनके संरक्षण के बारे में सिखाता है.अपने या दूसरों के भोजन के लिए बड़ी संख्या में जानवरों की हत्या ना करके उन्हें बचाने के लिए प्रोत्साहित करता है.

  • Happy National Wildlife week which is celebrated every year in October from 2nd to 8th to create awareness on conservation of wild species. This year our focus will be on conservation of lesser known critically endangered wild animals found not only in terrestrial ecosystem but… pic.twitter.com/D2Qj7UmKov

    — Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' की शुरुआत : वन्य जीवन प्रकृति की अमूल्य देन है. भविष्य में वन्यजीव की समाप्ति की आशंका के कारण भारत में सबसे पहले 7 जुलाई, 1955 को 'वन्यजीव दिवस' मनाया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर यानी पूरे एक हफ्ते तक 'वन्यजीव सप्ताह' मनाया जाएगा. जिसके बाद 1956 से 'वन्यजीव सप्ताह' मनाया जा रहा है. बता दें कि भारत एक जैविक हॉटस्पॉट है. इसका मतलब है कि अलग-अलग प्रकार के जानवरों और पौधों की प्रजातियों का घर. भारत में पेड़-पौधें और जीव-जंतु एक्सट्रिमली डाइवर्स हैं और दुनिया की बायोडायवर्सिटी का 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हैं.

इस अत्यधिक जैविक विविधता वाले देश के इस समृद्ध आवरण को संरक्षित करने के लिए उचित शिक्षा और जागरुकता की आवश्यकता है. इसलिए 'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' की परिकल्पना की गई. यह सप्ताह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में वन्यजीवों की भूमिका के बारे में आम जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. लंबे समय तक वन्यजीवों को होने वाली कोई भी क्षति पूरे इकोसिस्टम को खतरे में डालती सकती है. इसलिए इसे व्यवस्थित ढंग से, दिल और आत्मा से सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है.

'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2023' की थीम : संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा हर साल वन्यजीव सप्ताह के लिए थीम जारी की जाती है. इस बार 'वन्यजीव सप्ताह 2023' की थीम है 'वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी'. वहीं, साल 2022 में 'विश्व वन्य जीव दिवस' की थीम थी 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को फिर से लागू करना'.

National Wildlife Week
राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह

पढ़ें : टाइगर के लिए MP में बनेगा एक और साउंडप्रूफ एलिवेटेड कॉरिडोर, 1 हजार करोड़ की लागत से नौरादेही में होगा तैयार

'वन्यजीव सप्ताह' के उद्देश्य :

  • वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागरुकता.
  • लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना.
  • वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सेवाएं स्थापित करना.
  • वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा करना.

ये भी पढ़ें-

चिड़ियाघर के जानवरों को लेना चाहते हैं गोद तो ये खबर है आपके लिए खास

कॉर्बेट नेशनल पार्क में सिमट रही टाइगर की 'सल्तनत', अब पहाड़ों पर पलायन कर रहा 'जंगल का राजा'

Last Updated : Oct 15, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.