पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. जहां धारचूला क्षेत्र में पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है. वाहन में कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हादसा धारचूला क्षेत्र के पांगला में हुआ है. जहां UK 04 TB 2734 वाहन खाई में गिरने के बाद काली नदी में समा गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है. पिकअप वाहन में कितने लोग सवार थे, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे वाले स्थान पर नेटवर्क की समस्या के कारण रेस्क्यू टीम से संपर्क साधने की कोशिश लगातार की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गाड़ी पर गिरी चट्टान, 7 लोगों की मौत
-
धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ…
">धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2023
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ…धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2023
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ…
प्राथमिक जानकारी के आधार पर इतना ही कहा जा सकता है कि वाहन गूंजी से धारचूला जा रहा था, जो पांगला में तंपा मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गया. हादसा कैसे हुआ, इस बारे में अभीतक पुलिस का बयान नहीं आया है. फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ ग्रामीण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक, वाहन में 6 लोग सवार थे. वहीं, हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
वाहन में सवार लोगों की सूची:-
- सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष.
- नीलाला पन्नोल 58 वर्ष.
- मनीष मिश्रा 48 वर्ष.
- प्रज्ञा 52 वर्ष.
- हिमांशु कुमार 24 वर्ष.
- बीरेंद्र कुमार 39 वर्ष.
16 दिन पहले भी हुआ था बड़ा हादसा: गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को भी पिथौरागढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. धारचूला गुंजी मोटर मार्ग पर थक्ती झरने के पास पहाड़ी से चट्टान दरकने से चपेट में आकर बोलेरो वाहन दब गया था. हादसे में वाहन सवार 7 लोगों की मौत हो गई थी.