ETV Bharat / bharat

fake facebook profile बनाकर करता था 'अश्लील' तस्वीरें पोस्ट, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल (fake facebook profile) बनाने और महिला की 'अश्लील' तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ARREST
गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : अपने जीजा की बहन का कथित रूप से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने और उस पर उक्त महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने को लेकर 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार आरोपी नीतेश पांडे ने अपनी बहन को उसके ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने और शादी के शीघ्र बाद उसे छोड़ देने का बदला लेने के लिए यह प्रोफाइल बनाई थी. पांडे बिहार का रहने वाला है. वह यहां गुरुग्राम में रहता है, जहां वह एक वर्कशॉप में सहायक की नौकरी करता है.

पुलिस के अनुसार कमला मार्केट साइबर थाने ने एक महिला की शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की. महिला ने तीन जनवरी को पुलिस में शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम एवं तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बनायी है तथा उसके एवं उसकी बड़ी बहन के बारे में इस प्रोफाइल के तहत आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि फेसबुक प्रोफाइल के यूआरएल से मिली जानकारी एवं तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी का पता लगाया गया. पूछताछ के दौरान पांडे ने बताया कि उसकी बहन ने इस महिला के भाई क्षितिज पांडे से शादी की थी, लेकिन शादी के शीघ्र बाद ही क्षितिज पांडे ने उसकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था और आखिरकार उसे छोड़ दिया.

पढ़ें :- आंध्र डीजीपी के नाम से फर्जी अकाउंट, जांच के लिए ट्विटर ने नहीं दिया जवाब

पुलिस उपायुक्त ने कहा, अपने जीजा के परिवार को सबक सिखाने के लिए उसने पीड़िता के नाम का उपयोग कर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और उसपर अश्लील एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ उसकी एवं उसकी बहन की तस्वीरें डाल दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फर्जी प्रोफाइल बनाने में उपयोग किये गये मोबाइल को बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली : अपने जीजा की बहन का कथित रूप से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने और उस पर उक्त महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने को लेकर 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार आरोपी नीतेश पांडे ने अपनी बहन को उसके ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने और शादी के शीघ्र बाद उसे छोड़ देने का बदला लेने के लिए यह प्रोफाइल बनाई थी. पांडे बिहार का रहने वाला है. वह यहां गुरुग्राम में रहता है, जहां वह एक वर्कशॉप में सहायक की नौकरी करता है.

पुलिस के अनुसार कमला मार्केट साइबर थाने ने एक महिला की शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की. महिला ने तीन जनवरी को पुलिस में शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम एवं तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बनायी है तथा उसके एवं उसकी बड़ी बहन के बारे में इस प्रोफाइल के तहत आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि फेसबुक प्रोफाइल के यूआरएल से मिली जानकारी एवं तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी का पता लगाया गया. पूछताछ के दौरान पांडे ने बताया कि उसकी बहन ने इस महिला के भाई क्षितिज पांडे से शादी की थी, लेकिन शादी के शीघ्र बाद ही क्षितिज पांडे ने उसकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था और आखिरकार उसे छोड़ दिया.

पढ़ें :- आंध्र डीजीपी के नाम से फर्जी अकाउंट, जांच के लिए ट्विटर ने नहीं दिया जवाब

पुलिस उपायुक्त ने कहा, अपने जीजा के परिवार को सबक सिखाने के लिए उसने पीड़िता के नाम का उपयोग कर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और उसपर अश्लील एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ उसकी एवं उसकी बहन की तस्वीरें डाल दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फर्जी प्रोफाइल बनाने में उपयोग किये गये मोबाइल को बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.