कोलकाता : पश्चिम बंगाल के एक चिप्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. घटना के समय फैक्ट्री में मजदूर और कर्मचारी काम कर रहे थे. इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. अग्निशमन विभाग घटना की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे 6 के पास एक चिप्स फैक्ट्री में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे भीषण आग लग गई. घटना के समय फैक्ट्री में मजदूर और कर्मचारी काम कर रहे थे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी.
इस बीच फैक्टरी में काम रह रहे कई लोग जान बचाकर वहां से भाग निकले. सूचना पाकर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पहले फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को निकाला गया. वहीं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का शुरुआती काम शुरू किया. बाद में दमकल की और गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.
ये भी पढ़े- नाबालिग बच्चे से कुकर्म का आरोपी जज गिरफ्तार, दो लिपिक अब भी फरार
पुलिस के अनुसार कारखाने में विभिन्न प्रकार के चिप्स का निर्माण किया जाता था. इसलिए कारखाने में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील खाद्य तेल रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल से आग तेजी से भड़कती है, जिसके कारण फैक्टरी में आग तेजी से फैली. फैक्ट्री में रखे तेल के ड्रमों में आग लग गई थी.अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फैक्ट्री में कोई फंसा है या नहीं.