प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के कथित सुसाइड के बाद का एक वीडियो (suicide video) सामने आया है. यह वीडियो उस समय का है, जब पुलिस कमरे के अंदर पहुंची थी. बता दें, जिस समय पुलिस कमरे में पहुंची उस समय महंत का शव फंदे से उतारकर नीचे जमीन पर रखा जा चुका था.
जिस पंखे के कुंडे से महंत नरेंद्र गिरि द्वारा फांसी लगाने की बता कही जा रही है, वह पंखा भी पुलिस के पहुंचने पर चल रहा था. मौके पर पहुंचे आईजी केपी सिंह की आवाज वीडियो में सुनाई पड़ रही है, वह भी यही बात पूंछ रहे हैं कि पंखा कैसे चल रहा है, किसने पंखा चलाया तो किसी की आवाज सुनाई पड़ती है, जो कह रहा है कि इनके द्वारा पंखा चलाया गया है. बहरहाल पुलिस महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि इस हाई प्रोफाइल मामले में सुसाइड से लेकर सुसाइड नोट तक तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड के बाद का एक वीडियो सामने आया है. अब सामने आये इस वीडियो में दिख रहा है कि जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरि ने फांसी लगाई थी. उसी कमरे में बेड के नीचे जमीन पर उनका शव रखा हुआ है. बेड पर एक टेबल भी रखी हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा बगल की टेबल पर कैंची और रस्सी के टुकड़े के साथ ही कुछ और सामान रखे हुए हैं.
वहीं, जमीन पर रखे उनके शरीर में रस्सी का फंदा भी लगा हुआ था, जबकि पंखे में भी रस्सी का एक हिस्सा लटका हुआ दिख रहा था. मौके पर पहुंचे आईजी केपी सिंह की आवाज इस वीडियो में सुनाई दे रही है. वह घटना के बारे में आश्रम के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि अंदर पंखा किसने चलाया. इसके अलावा आईजी अन्य लोगों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत