ETV Bharat / bharat

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला हुआ शुरू - आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों में आतंकियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, इन संपत्तियों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. यह संपत्ति उन उग्रवादियों की है जो पाकिस्तान में रह रहे हैं.

डोडा के एसएसपी
डोडा के एसएसपी
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 6:55 PM IST

आतंकियों की संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला शुरू

डोडा: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से जुड़े 168 आतंकवादियों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. ये संपत्तियां उस आतंकी की हैं जो इस वक्त पाकिस्तान और पीओके में रह रहा है. पुलिस के अनुसार, ये आतंकवादी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवाद को पुनर्जीवित करने में सक्रिय रहे हैं.

गृह मंत्रालय ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस को उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था, जो कश्मीर में उग्रवाद को फिर से भड़काने के लिए नियंत्रण रेखा के पार सीमा पार करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डोडा के 118, किश्तवाड़ के 36 और राजौरी और पुंछ जिले के 14 आतंकवादी पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं और ये आतंकवादी फिर से अपने-अपने इलाकों में उग्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.

डोडा के एसएसपी अब्दुल कय्यूम ने कहा कि जिले के 118 आतंकवादी पाकिस्तान में स्थित हैं, इनमें से 10 कमांडर हैं और वे सबसे अधिक सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन उग्रवादियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटा लिया है और जल्द ही पुलिस इनकी संपत्तियों को जब्त कर लेगी. एसएसपी ने कहा कि ये उग्रवादी स्थानीय युवाओं को आतंकवाद में भर्ती करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो आतंकवादियों को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है और उनमें से एक की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस राजस्व विभाग से अन्य उग्रवादियों की संपत्तियों की सूची मांग रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Awantipora Encounter : डीआईजी बोले, दो आतंकियों को मार गिराना बड़ी सफलता

बता दें कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में संसाधनों और इमारतों का निर्माण किया गया है, जो आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए किसी न किसी रूप में अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी संपत्तियों, संपत्तियों की एक-एक कर पहचान की जा रही है और उन्हें कानून के दायरे में तोड़ा जाएगा.

आतंकियों की संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला शुरू

डोडा: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से जुड़े 168 आतंकवादियों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. ये संपत्तियां उस आतंकी की हैं जो इस वक्त पाकिस्तान और पीओके में रह रहा है. पुलिस के अनुसार, ये आतंकवादी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवाद को पुनर्जीवित करने में सक्रिय रहे हैं.

गृह मंत्रालय ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस को उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था, जो कश्मीर में उग्रवाद को फिर से भड़काने के लिए नियंत्रण रेखा के पार सीमा पार करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डोडा के 118, किश्तवाड़ के 36 और राजौरी और पुंछ जिले के 14 आतंकवादी पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं और ये आतंकवादी फिर से अपने-अपने इलाकों में उग्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.

डोडा के एसएसपी अब्दुल कय्यूम ने कहा कि जिले के 118 आतंकवादी पाकिस्तान में स्थित हैं, इनमें से 10 कमांडर हैं और वे सबसे अधिक सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन उग्रवादियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटा लिया है और जल्द ही पुलिस इनकी संपत्तियों को जब्त कर लेगी. एसएसपी ने कहा कि ये उग्रवादी स्थानीय युवाओं को आतंकवाद में भर्ती करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो आतंकवादियों को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है और उनमें से एक की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस राजस्व विभाग से अन्य उग्रवादियों की संपत्तियों की सूची मांग रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Awantipora Encounter : डीआईजी बोले, दो आतंकियों को मार गिराना बड़ी सफलता

बता दें कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में संसाधनों और इमारतों का निर्माण किया गया है, जो आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए किसी न किसी रूप में अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी संपत्तियों, संपत्तियों की एक-एक कर पहचान की जा रही है और उन्हें कानून के दायरे में तोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.