ETV Bharat / bharat

ITBP के पर्वतारोहियों ने फतह किया माउंड बलबला, चोटी पर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव - माउंट बलबाला को फतह करने वाले पहले भारतीय बने

ITBP के पर्वतारोहियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ITBP के एक दल ने उत्तराखंड में माउंट बलबला को फतह किया है. ऐसा करने वाला ये पहला भारतीय दल बन गया है. इन पर्वतारोहियों ने माउंट बलबला पर ही आजादी का अमृत महोत्सव मनाया.

ITBP
ITBP
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:51 PM IST

देहरादून : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पर्वतारोहियों का एक दल उत्तराखंड में माउंट बलबला को फतह करने वाला पहला भारतीय दल बन गया है. ITBP पर्वतारोहियों ने 4 सितंबर को उत्तराखंड में माउंट बलबला (21,050 फीट) पर चढ़ाई की. आईटीबीपी के मुताबिक इससे पहले 21,050 फीट ऊंची चोटी को आखिरी बार 1947 में स्विस पर्वतारोहियों ने फतह किया था.

कोडनेम पराक्रम के तहत सेक्टर मुख्यालय देहरादून से आईटीबीपी के पर्वतारोही दल ने अपने अभियान की शुरुआत की थी. सात अगस्त को जोशीमठ स्थित पहली बटालियन से अभियान लॉन्च हुआ. इस टीम में सहायक कमांडेंट भीम सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण, उप निरीक्षक आशीष रंजन, उप निरीक्षक निखिल, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल प्रदीप पंवार ने अपने गाइड राजू मार्तोलिया के साथ 4 सितंबर को माउंट बलबला की चोटी पर चढ़ाई की. प्रशिक्षित बल ITBP 1962 से 220 से अधिक चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुका है, जो इस पर्वतारोही बल के अनूठे और अद्वितीय रिकॉर्ड को दर्शाता है.

कहां हैं माउंट बलबाला

बलबला शिखर उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित हिमालय पर्वत की श्रृंखलाओं में एक है. यह चोटी भारत और चीन की सीमा पर जांस्कर रेंज में स्थित है. बलबला की ऊंचाई 6,416 मीटर (21,050 फीट) है. यह उत्तराखंड में 100वीं सबसे ऊंची चोटी है. नंदा देवी इस श्रेणी का सबसे ऊंचा पर्वत है, जो बलबला से 6,282 मीटर (20,610 फीट) की दूरी पर पश्चिम में स्थित है.

सबसे पहले स्विस टीम ने किया था फतह

पहली बार 1947 में गढ़वाल अभियान के तहत स्विस के पर्वतारोहियों ने चोटी पर चढ़ाई की थी. जिसमें उन्होंने गंगोत्री रेंज से अपने ट्रैकिंग की शुरुआत की थी. इस टीम में एममे लोहनेर, आंद्रे रोच, अल्फ्रेड सटर, एलेक्जेंडर ग्रेवेन, रेने डिटर्ट और चार शेरपा शामिल थे. 25 अगस्त 1947 को सुबह 10.30 बजे वे बलबला के शिखर पर पहुंचे थे.

पढ़ेंः गुलदार और बिल्ली का हुआ आमना-सामना, वीडियो देख कहेंगे ये तो कमाल की फाइट

देहरादून : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पर्वतारोहियों का एक दल उत्तराखंड में माउंट बलबला को फतह करने वाला पहला भारतीय दल बन गया है. ITBP पर्वतारोहियों ने 4 सितंबर को उत्तराखंड में माउंट बलबला (21,050 फीट) पर चढ़ाई की. आईटीबीपी के मुताबिक इससे पहले 21,050 फीट ऊंची चोटी को आखिरी बार 1947 में स्विस पर्वतारोहियों ने फतह किया था.

कोडनेम पराक्रम के तहत सेक्टर मुख्यालय देहरादून से आईटीबीपी के पर्वतारोही दल ने अपने अभियान की शुरुआत की थी. सात अगस्त को जोशीमठ स्थित पहली बटालियन से अभियान लॉन्च हुआ. इस टीम में सहायक कमांडेंट भीम सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण, उप निरीक्षक आशीष रंजन, उप निरीक्षक निखिल, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल प्रदीप पंवार ने अपने गाइड राजू मार्तोलिया के साथ 4 सितंबर को माउंट बलबला की चोटी पर चढ़ाई की. प्रशिक्षित बल ITBP 1962 से 220 से अधिक चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुका है, जो इस पर्वतारोही बल के अनूठे और अद्वितीय रिकॉर्ड को दर्शाता है.

कहां हैं माउंट बलबाला

बलबला शिखर उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित हिमालय पर्वत की श्रृंखलाओं में एक है. यह चोटी भारत और चीन की सीमा पर जांस्कर रेंज में स्थित है. बलबला की ऊंचाई 6,416 मीटर (21,050 फीट) है. यह उत्तराखंड में 100वीं सबसे ऊंची चोटी है. नंदा देवी इस श्रेणी का सबसे ऊंचा पर्वत है, जो बलबला से 6,282 मीटर (20,610 फीट) की दूरी पर पश्चिम में स्थित है.

सबसे पहले स्विस टीम ने किया था फतह

पहली बार 1947 में गढ़वाल अभियान के तहत स्विस के पर्वतारोहियों ने चोटी पर चढ़ाई की थी. जिसमें उन्होंने गंगोत्री रेंज से अपने ट्रैकिंग की शुरुआत की थी. इस टीम में एममे लोहनेर, आंद्रे रोच, अल्फ्रेड सटर, एलेक्जेंडर ग्रेवेन, रेने डिटर्ट और चार शेरपा शामिल थे. 25 अगस्त 1947 को सुबह 10.30 बजे वे बलबला के शिखर पर पहुंचे थे.

पढ़ेंः गुलदार और बिल्ली का हुआ आमना-सामना, वीडियो देख कहेंगे ये तो कमाल की फाइट

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.