लद्दाख : भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील में योग किया. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली छावनी में योग किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ केरल के कोच्चि में आईएनएस विक्रांत पर योग किया. इस बीच, पीएम मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे.
-
#WATCH | Indian Army personnel perform Yoga at Pangong Tso, Ladakh, to mark the #9thInternationalYogaDay.
— ANI (@ANI) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/HQRxo8mHdA
">#WATCH | Indian Army personnel perform Yoga at Pangong Tso, Ladakh, to mark the #9thInternationalYogaDay.
— ANI (@ANI) June 21, 2023
(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/HQRxo8mHdA#WATCH | Indian Army personnel perform Yoga at Pangong Tso, Ladakh, to mark the #9thInternationalYogaDay.
— ANI (@ANI) June 21, 2023
(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/HQRxo8mHdA
पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि भारतीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे, मैं योग कार्यक्रम में भाग लूंगा जो संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है. भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है. बता दें कि हर साल 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. यह योग के असंख्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अवधारणा को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान पेश किया था. तब से, योग ने लचीलेपन, शक्ति, संतुलन और समग्र फिटनेस को बढ़ाने की अपनी क्षमता के कारण दुनिया भर में भारी लोकप्रियता हासिल की है. इस वर्ष योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' यानी 'एक विश्व-एक परिवार' के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है. यह योग की भावना पर जोर देता है, जो सबको साथ लेकर चलती है.
ये भी पढ़ें |
हर बार की तरह इस बार भी देश के कोने-कोने में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह योग के असंख्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. इस अवसर को मनाने और प्राचीन भारतीय प्रथा के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भी व्यवस्था की गई है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2014 में एक संकल्प के माध्यम से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने के बाद से यह नौवां वर्ष है.