ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में 15 वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर का शुभारंभ, जुटे देशभर के हेल्थ मिनिस्टर - Inauguration of 15th Swasthya Chintan Shivir

देहरादून में 15 वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर का शुभारंभ हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
उत्तराखंड में 15 वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर का शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:16 PM IST

देहरादून(उत्तराखंड): शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 15 वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. 15 वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. देहरादून में दो दिनों तक चलने वाले स्वास्थ्य चिंतन शिविर में सिक्किम के मुख्यमंत्री सहित कई राज्यों के स्वस्थ्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चल रहे इस दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में देश के तकरीबन सभी राज्यों और यूनियन टेरेटेरि के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. 2 दिवसीय इस स्वास्थ्य चितंन शिविर में 6 अलग अलग सत्रों को आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य संबंधित पुस्तकों का विमोचन किया गया. इस मौके पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, डॉ. भारती प्रवीण पंवार, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल, सचिव स्वास्थ्य, भारत सरकार राजेश भूषण, विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहे.

15th Swasthya Chintan Shivir
सीएम धामी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

पढ़ें-उत्तर भारत का सबसे 'महंगा' राज्य बना उत्तराखंड, Inflation Rate सबसे 'हाई'

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा यह दूसरी बार हो रहा है जब केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद की इस तरह की बैठक को चिंतन शिविर का स्वरूप दिया गया है. उन्होंने कहा कुछ नया सीखने और समझने के लिए सामूहिक रूप से चिंतन और मनन की बेहद आवश्यक है. हमेशा इससे निकलने वाले निष्कर्ष सर्वोत्तम होते हैं.

15th Swasthya Chintan Shivir
स्वास्थ्य चिंतन शिविर के पहले दिन हुआ पुस्तकों का विमोचन

उन्होंने कहा इस दो दिवसीय बैठक में जो भी मंथन होगा और इस दौरान जो सुझाव सामने आएंगे निश्चित तौर से वह देश मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य के लिहाज से बहुत उपयोगी होगा. उन्होंने कहा यह आजादी का अमृतकाल चल रहा है. और ऐसे समय में इस क्षेत्र के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं कि देश का हेल्थ सेक्टर का मॉडल पूरी तरह से देश के अवाम के अनुरूप हो.

15th Swasthya Chintan Shivir
उत्तराखंड में जुटे देशभर के हेल्थ मिनिस्टर

पढ़ें- OMG 2 Movie का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध, कहा- पाताल में भी नहीं मिलेगी इन्हें जगह

केन्द्रीय मंत्री ने कहा 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इस 2 दिवसीय चिंतन शिविर में सभी राज्यों से ज्यादा से ज्यादा सुझाव आने की उम्मीद है. कार्य्रकम में मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित हो रहे इस स्वास्थ्य चिंतन शिविर में देश के तमाम राज्यों से आये सभी अतिथियों का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत किया. उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व एवं सम्मान की बात है कि इस बार केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य को स्वास्थ्य चिंतन शिविर कार्यक्रम आयोजित किया है. उन्होंने कहा हेल्थ सेक्टर से जुड़े इस तरह बड़े और इंटीग्रेटेड आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की नीतियों और भविष्य के रोड़ के लिए विशिष्ट दृष्टिकोण विकसित होता है. CM धामी ने कहा हमारे देश के प्राचीन ग्रंथ दुनिया को एक पूरे परिवार के रूप में देखना सिखाते हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारा दृष्टिकोण ’वासुदेव कुटुम्बकम’ का है.

15th Swasthya Chintan Shivir
उत्तराखंड में जुटे देशभर के हेल्थ मिनिस्टर

पढ़ें- फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, रास्ते में फंसे 4 हजार श्रद्धालु हुए रवाना, नासूर बना सिरोबगड़ डेंजर जोन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अटल आयुष्मान योजना प्रदेशवासियों के लिए आज वरदान साबित हुई है. आज सभी गरीब और असहाय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के अलावा कैशलेस उपचार की दिशा में अटल आयुष्मान योजना बेहद कारगर साबित हो रही है. राज्य में हेल्थ और वेलनेस सेन्टर के जरिये आम जनमानस को उनके क्षेत्रों में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए जन आरोग्य अभियान ’’एक कदम स्वस्थ्य जीवन की ओर’’ का आयोजन किया जा रहा है. राज्य सरकार ने वर्ष 2024 तक प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त करने का टारगेट रखा है. लगातार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

देहरादून(उत्तराखंड): शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 15 वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. 15 वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. देहरादून में दो दिनों तक चलने वाले स्वास्थ्य चिंतन शिविर में सिक्किम के मुख्यमंत्री सहित कई राज्यों के स्वस्थ्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चल रहे इस दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में देश के तकरीबन सभी राज्यों और यूनियन टेरेटेरि के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. 2 दिवसीय इस स्वास्थ्य चितंन शिविर में 6 अलग अलग सत्रों को आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य संबंधित पुस्तकों का विमोचन किया गया. इस मौके पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, डॉ. भारती प्रवीण पंवार, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल, सचिव स्वास्थ्य, भारत सरकार राजेश भूषण, विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहे.

15th Swasthya Chintan Shivir
सीएम धामी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

पढ़ें-उत्तर भारत का सबसे 'महंगा' राज्य बना उत्तराखंड, Inflation Rate सबसे 'हाई'

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा यह दूसरी बार हो रहा है जब केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद की इस तरह की बैठक को चिंतन शिविर का स्वरूप दिया गया है. उन्होंने कहा कुछ नया सीखने और समझने के लिए सामूहिक रूप से चिंतन और मनन की बेहद आवश्यक है. हमेशा इससे निकलने वाले निष्कर्ष सर्वोत्तम होते हैं.

15th Swasthya Chintan Shivir
स्वास्थ्य चिंतन शिविर के पहले दिन हुआ पुस्तकों का विमोचन

उन्होंने कहा इस दो दिवसीय बैठक में जो भी मंथन होगा और इस दौरान जो सुझाव सामने आएंगे निश्चित तौर से वह देश मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य के लिहाज से बहुत उपयोगी होगा. उन्होंने कहा यह आजादी का अमृतकाल चल रहा है. और ऐसे समय में इस क्षेत्र के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं कि देश का हेल्थ सेक्टर का मॉडल पूरी तरह से देश के अवाम के अनुरूप हो.

15th Swasthya Chintan Shivir
उत्तराखंड में जुटे देशभर के हेल्थ मिनिस्टर

पढ़ें- OMG 2 Movie का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध, कहा- पाताल में भी नहीं मिलेगी इन्हें जगह

केन्द्रीय मंत्री ने कहा 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इस 2 दिवसीय चिंतन शिविर में सभी राज्यों से ज्यादा से ज्यादा सुझाव आने की उम्मीद है. कार्य्रकम में मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित हो रहे इस स्वास्थ्य चिंतन शिविर में देश के तमाम राज्यों से आये सभी अतिथियों का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत किया. उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व एवं सम्मान की बात है कि इस बार केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य को स्वास्थ्य चिंतन शिविर कार्यक्रम आयोजित किया है. उन्होंने कहा हेल्थ सेक्टर से जुड़े इस तरह बड़े और इंटीग्रेटेड आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की नीतियों और भविष्य के रोड़ के लिए विशिष्ट दृष्टिकोण विकसित होता है. CM धामी ने कहा हमारे देश के प्राचीन ग्रंथ दुनिया को एक पूरे परिवार के रूप में देखना सिखाते हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारा दृष्टिकोण ’वासुदेव कुटुम्बकम’ का है.

15th Swasthya Chintan Shivir
उत्तराखंड में जुटे देशभर के हेल्थ मिनिस्टर

पढ़ें- फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, रास्ते में फंसे 4 हजार श्रद्धालु हुए रवाना, नासूर बना सिरोबगड़ डेंजर जोन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अटल आयुष्मान योजना प्रदेशवासियों के लिए आज वरदान साबित हुई है. आज सभी गरीब और असहाय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के अलावा कैशलेस उपचार की दिशा में अटल आयुष्मान योजना बेहद कारगर साबित हो रही है. राज्य में हेल्थ और वेलनेस सेन्टर के जरिये आम जनमानस को उनके क्षेत्रों में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए जन आरोग्य अभियान ’’एक कदम स्वस्थ्य जीवन की ओर’’ का आयोजन किया जा रहा है. राज्य सरकार ने वर्ष 2024 तक प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त करने का टारगेट रखा है. लगातार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.