ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, सड़क पर फंसे 119 लोगों को बचाया गया - सड़क पर फंसे 119 लोगों को बचाया गया

हिमाचल प्रदेश के लाहौल- स्पीति जिला स्थित रोहली में (टिंडी से किलार की ओर 10 किमी आगे) हिमस्खलन हुआ जिसके कारण से सड़क अवरुद्ध हो गई. सड़क पर फंसे 119 लोगों को बचाया गया .

Himachal Pradesh: Avalanche hits Rohli, blocks roads
हिमाचल प्रदेश: रोहली में हिमस्खलन, सड़कें अवरूद्ध
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:48 AM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के लाहौल- स्पीति जिला में रोहली (टिंडी से किलार की ओर 10 किमी आगे) हिमस्खलन हुआ. इसके कारण से सड़क अवरुद्ध हो गई है. वाहनों का आना जाना ठप हो गया है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वहीं, राज्य राजमार्ग 26 पहले से ही भूस्खलन के कारण कडू नाला पर अवरुद्ध है. रोहली और कडू नाले के बीच करीब 5-6 वाहन फंस गए हैं. पुलिस पोस्ट टिंडी से एक राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा, 'कुल 119 लोगों को निकाला गया है और उन्हें टिंडी लाया गया है. भूस्खलन के कारण 16 वाहन फंस गए थे.

गौरतलब है कि हिमस्खलन के कारण बंद हुए मनाली-केलांग सड़क मार्ग को बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया है. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि सावधानी पूर्वक वाहनों को चलाएं और कोई भी समस्या पेश आने पर प्रशासन को सूचित करें.

ये भी पढ़ें- विश्व महिला दिवस 2022 : महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है, 'जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो'

लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाला मनाली-केलांग सड़क मार्ग रविवार रात हिमस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसके बात रात से ही बीआरओ के कर्मचारी सड़क मार्ग बहाल करने में जुटे हुए थे. वहीं, सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

(एएनआई)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के लाहौल- स्पीति जिला में रोहली (टिंडी से किलार की ओर 10 किमी आगे) हिमस्खलन हुआ. इसके कारण से सड़क अवरुद्ध हो गई है. वाहनों का आना जाना ठप हो गया है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वहीं, राज्य राजमार्ग 26 पहले से ही भूस्खलन के कारण कडू नाला पर अवरुद्ध है. रोहली और कडू नाले के बीच करीब 5-6 वाहन फंस गए हैं. पुलिस पोस्ट टिंडी से एक राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा, 'कुल 119 लोगों को निकाला गया है और उन्हें टिंडी लाया गया है. भूस्खलन के कारण 16 वाहन फंस गए थे.

गौरतलब है कि हिमस्खलन के कारण बंद हुए मनाली-केलांग सड़क मार्ग को बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया है. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि सावधानी पूर्वक वाहनों को चलाएं और कोई भी समस्या पेश आने पर प्रशासन को सूचित करें.

ये भी पढ़ें- विश्व महिला दिवस 2022 : महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है, 'जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो'

लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाला मनाली-केलांग सड़क मार्ग रविवार रात हिमस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसके बात रात से ही बीआरओ के कर्मचारी सड़क मार्ग बहाल करने में जुटे हुए थे. वहीं, सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.