शिमला : हिमाचल प्रदेश के लाहौल- स्पीति जिला में रोहली (टिंडी से किलार की ओर 10 किमी आगे) हिमस्खलन हुआ. इसके कारण से सड़क अवरुद्ध हो गई है. वाहनों का आना जाना ठप हो गया है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
वहीं, राज्य राजमार्ग 26 पहले से ही भूस्खलन के कारण कडू नाला पर अवरुद्ध है. रोहली और कडू नाले के बीच करीब 5-6 वाहन फंस गए हैं. पुलिस पोस्ट टिंडी से एक राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा, 'कुल 119 लोगों को निकाला गया है और उन्हें टिंडी लाया गया है. भूस्खलन के कारण 16 वाहन फंस गए थे.
गौरतलब है कि हिमस्खलन के कारण बंद हुए मनाली-केलांग सड़क मार्ग को बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया है. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि सावधानी पूर्वक वाहनों को चलाएं और कोई भी समस्या पेश आने पर प्रशासन को सूचित करें.
लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाला मनाली-केलांग सड़क मार्ग रविवार रात हिमस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसके बात रात से ही बीआरओ के कर्मचारी सड़क मार्ग बहाल करने में जुटे हुए थे. वहीं, सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल (Manali Keylong road restored) कर दिया गया. सड़क मार्ग बहाल होने के बाद मनाली से केलांग की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
(एएनआई)