ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही नॉर्वे और थाईलैंड की मदद, जानें इनकी विशेषज्ञता - Silkyara Tunnel Rescue Operation

Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही एयरफोर्स के तीन विशेष विमानों से 25 टन भारी मशीन को भी घटनास्थल पर पहुंचाया जा रहा है. 25 टन भारी यह मशीन ड्रिलिंग के लिए खासतौर पर इस्तेमाल की जाती है.

Etv Bharat
उत्तरकाशी टनल हादसा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 4:39 PM IST

उत्तरकाशी टनल हादसा

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल के भीतर फंसे 40 मजदूरों को निकालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. टनल में ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम जारी है. इस बीच दिल्ली से हैवी ऑगर ड्रिल मशीन को भी एयरलिफ्ट कर चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया. चिन्यालीसौड़ से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हैवी ऑगर मशीन सिलक्यारा पहुंचाई जा रही है. जल्द से जल्द हैवी ऑगर ड्रिल मशीन के सिल्क्यारा पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही सिल्क्यारा टनल में फंसे मजूदरों को निकालने के लिए अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद भी ली जा रही है.

गुफा में फंस गई थी अंडर-16 फुटबाल टीम: बता दें थाईलैंड की उस रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों को सकुशल बाहर निकाला था. ये सभी बच्चे 17 दिनों से गुफा में फंसे थे. ये सभी बच्चे थाईलैंड की वाइल्ड बोर्स अंडर-16 फुटबाल टीम का हिस्सा थे. इन सभी ने तय किया था कि प्रैक्टिस मैच के बाद वो टैम लूंग गुफा की सैर करेंगे. तय प्रोगाम के बाद ये सभी बच्चे गुफा पहुंचे. ये बच्चे गुफा में करीब 10 किमी अंदर तक दाखिल हुए. इसके बाद मौसम खराब होने के कारण वे गुफा ने फंस गये थे. इसके बाद गुफा में फंसे बच्चों को निकालने की जद्दोजहद शुरू हुई.

पढ़ें-उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल के बाहर फूटा मजदूरों का गुस्सा, पुलिस से झड़प, सुरंग में फंसे श्रमिकों को जल्द निकालने की मांग

कई देशों की एजेंसियों ने मिलकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन: सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक दर्जन थाई नेवी सील कमांडो बुलाई गई. बाद में थाईलैंड सरकार ने ऑस्ट्रेलिया की सेना और ब्रिटेन के गुफा विशेषज्ञों की मदद ली. इसके बाद इसमें दुनिया की कई टीमें और चीन के एक्सपर्ट भी शामिल किये गये. इसके बाद 17 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद इन 12 बच्चों को गुफा से बाहर निकाला गया था.

Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation
एयरफोर्स के विमानों से पहुंचाई जा रही मशीन:

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: शिफ्ट खत्म होने से पहले मलबे में दबी जिंदगियां, दिवाली की खुशियों पर लगा 'ग्रहण'

नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी किया जा रहा संपर्क: सिलक्यारा टनल हादसे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी संपर्क किया गया है. इस एजेंसी से सुरंग के भीतर ऑपरेशन किस तरह अंजाम दिये जाते हैं इसे लेकर सुझाव लिये जा रहे हैं. इसके अलावा भारतीय रेल, आरवीएनएल, राइट्स एवं इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं. कुल मिलाकार कहें तो उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसे का तीसरा दिन: सुरंग में बार-बार गिर रहा मलबा, रेस्क्यू के दौरान 2 मजदूर घायल

एयरफोर्स के विमानों से पहुंचाई गई मशीन: एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन को लेकर उत्तरकाशी पहुंचे. ये मशीन मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचाने में मददगार साबित होगी. इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मीटर मलबा निकला जा सकेगा. आज शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू होगा.

उत्तरकाशी टनल हादसा

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल के भीतर फंसे 40 मजदूरों को निकालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. टनल में ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम जारी है. इस बीच दिल्ली से हैवी ऑगर ड्रिल मशीन को भी एयरलिफ्ट कर चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया. चिन्यालीसौड़ से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हैवी ऑगर मशीन सिलक्यारा पहुंचाई जा रही है. जल्द से जल्द हैवी ऑगर ड्रिल मशीन के सिल्क्यारा पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही सिल्क्यारा टनल में फंसे मजूदरों को निकालने के लिए अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद भी ली जा रही है.

गुफा में फंस गई थी अंडर-16 फुटबाल टीम: बता दें थाईलैंड की उस रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों को सकुशल बाहर निकाला था. ये सभी बच्चे 17 दिनों से गुफा में फंसे थे. ये सभी बच्चे थाईलैंड की वाइल्ड बोर्स अंडर-16 फुटबाल टीम का हिस्सा थे. इन सभी ने तय किया था कि प्रैक्टिस मैच के बाद वो टैम लूंग गुफा की सैर करेंगे. तय प्रोगाम के बाद ये सभी बच्चे गुफा पहुंचे. ये बच्चे गुफा में करीब 10 किमी अंदर तक दाखिल हुए. इसके बाद मौसम खराब होने के कारण वे गुफा ने फंस गये थे. इसके बाद गुफा में फंसे बच्चों को निकालने की जद्दोजहद शुरू हुई.

पढ़ें-उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल के बाहर फूटा मजदूरों का गुस्सा, पुलिस से झड़प, सुरंग में फंसे श्रमिकों को जल्द निकालने की मांग

कई देशों की एजेंसियों ने मिलकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन: सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक दर्जन थाई नेवी सील कमांडो बुलाई गई. बाद में थाईलैंड सरकार ने ऑस्ट्रेलिया की सेना और ब्रिटेन के गुफा विशेषज्ञों की मदद ली. इसके बाद इसमें दुनिया की कई टीमें और चीन के एक्सपर्ट भी शामिल किये गये. इसके बाद 17 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद इन 12 बच्चों को गुफा से बाहर निकाला गया था.

Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation
एयरफोर्स के विमानों से पहुंचाई जा रही मशीन:

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: शिफ्ट खत्म होने से पहले मलबे में दबी जिंदगियां, दिवाली की खुशियों पर लगा 'ग्रहण'

नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी किया जा रहा संपर्क: सिलक्यारा टनल हादसे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी संपर्क किया गया है. इस एजेंसी से सुरंग के भीतर ऑपरेशन किस तरह अंजाम दिये जाते हैं इसे लेकर सुझाव लिये जा रहे हैं. इसके अलावा भारतीय रेल, आरवीएनएल, राइट्स एवं इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं. कुल मिलाकार कहें तो उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसे का तीसरा दिन: सुरंग में बार-बार गिर रहा मलबा, रेस्क्यू के दौरान 2 मजदूर घायल

एयरफोर्स के विमानों से पहुंचाई गई मशीन: एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन को लेकर उत्तरकाशी पहुंचे. ये मशीन मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचाने में मददगार साबित होगी. इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मीटर मलबा निकला जा सकेगा. आज शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू होगा.

Last Updated : Nov 15, 2023, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.