ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ में नारायण पर्वत पर टूटा ग्लेशियर, वीडियो आया सामने - उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा

बदरीनाथ धाम स्थित नारायण पर्वत पर ग्लेशियर टूटने का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो हादसे के समय एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद किया है. वीडियो में नारायण पर्वत पर ग्लेशियर टूटकर पानी की तरह बहता दिख रहा है.

Etv Bharat
बदरीनाथ में नारायण पर्वत पर टूटा ग्लेशियर
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 6:10 PM IST

बदरीनाथ में नारायण पर्वत पर टूटा ग्लेशियर

चमोली: हिमालयी राज्य होने की वजह से उत्तराखंड में हमेशा प्राकृतिक आपदा की स्थिति बनी रहती है. यहां पर एवलॉन्च, हिमस्खलन, भूकंप, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदा आती रहती हैं. ताजा मामला चमोली जिले के बदरीनाथ धाम स्थित नारायण पर्व पर ग्लेशियर टूटने का सामने आया है. इसे किसी यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है.

बदरीनाथ धाम में नारायण पर्वत पर ग्लेशियर टूटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को मोबाइल कैमरे में कैद किया गया, जिसमें नारायण पर्वत से ग्लेशियर टूटने से बर्फ पानी की तरह बहता दिख रहा है. वहीं, बदरीनाथ धाम में मौसम भी खराब हो गया है और हल्की बारिश शुरू हो गई है.

बदरीनाथ धाम में नारायण पर्वत के पास पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद बड़े-बड़े ग्लेशियर विकसित हो गए हैं, जो अब धीरे-धीरे नीचे की तरफ खिसक रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, किस तरीके से बर्फ की नदी पहाड़ी से नीचे की तरफ बहकर आ रही है. जिसे बदरी विशाल का दर्शन करने आये श्रद्धालु सागर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में पहुंचा Digital India, अब UPI पेमेंट से भक्त कर सकेंगे दान

हालांकि, जब ग्लेशियर टूटा तो उस वक्त हिमखंड काफी बड़ा था, लेकिन मोबाइल में वीडियो देर से कैप्चर होने की वजह से ग्लेशियर टूटता हुआ कैद हो पाया. राहत की बात यह है कि जहां पर यह ग्लेशियर नदी की तरह बहता दिख रहा है, वहां रिहायशी इलाका नहीं है.

गौरतलब है कि इन दिनों देवभूमि में चारधाम यात्रा चरम पर है. अबतक एक लाख से ज्यादा भक्तों ने चारों धाम का दर्शन कर लिया है. वहीं, इन दिनों चारधाम यात्रा को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. केदारनाथ में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, बदरीनाथ में भी मौसम खराब होने लगा है और हल्की बारिश शुरू हो चुकी है.

बदरीनाथ में नारायण पर्वत पर टूटा ग्लेशियर

चमोली: हिमालयी राज्य होने की वजह से उत्तराखंड में हमेशा प्राकृतिक आपदा की स्थिति बनी रहती है. यहां पर एवलॉन्च, हिमस्खलन, भूकंप, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदा आती रहती हैं. ताजा मामला चमोली जिले के बदरीनाथ धाम स्थित नारायण पर्व पर ग्लेशियर टूटने का सामने आया है. इसे किसी यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है.

बदरीनाथ धाम में नारायण पर्वत पर ग्लेशियर टूटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को मोबाइल कैमरे में कैद किया गया, जिसमें नारायण पर्वत से ग्लेशियर टूटने से बर्फ पानी की तरह बहता दिख रहा है. वहीं, बदरीनाथ धाम में मौसम भी खराब हो गया है और हल्की बारिश शुरू हो गई है.

बदरीनाथ धाम में नारायण पर्वत के पास पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद बड़े-बड़े ग्लेशियर विकसित हो गए हैं, जो अब धीरे-धीरे नीचे की तरफ खिसक रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, किस तरीके से बर्फ की नदी पहाड़ी से नीचे की तरफ बहकर आ रही है. जिसे बदरी विशाल का दर्शन करने आये श्रद्धालु सागर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में पहुंचा Digital India, अब UPI पेमेंट से भक्त कर सकेंगे दान

हालांकि, जब ग्लेशियर टूटा तो उस वक्त हिमखंड काफी बड़ा था, लेकिन मोबाइल में वीडियो देर से कैप्चर होने की वजह से ग्लेशियर टूटता हुआ कैद हो पाया. राहत की बात यह है कि जहां पर यह ग्लेशियर नदी की तरह बहता दिख रहा है, वहां रिहायशी इलाका नहीं है.

गौरतलब है कि इन दिनों देवभूमि में चारधाम यात्रा चरम पर है. अबतक एक लाख से ज्यादा भक्तों ने चारों धाम का दर्शन कर लिया है. वहीं, इन दिनों चारधाम यात्रा को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. केदारनाथ में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, बदरीनाथ में भी मौसम खराब होने लगा है और हल्की बारिश शुरू हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.