नई दिल्ली : पूर्व लद्दाख की गलवान घाटी में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड (Operation Snow Leopard) के दौरान चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गलवान घाटी में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान जान गंवाने वाले कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी मां और पत्नी को पुरस्कार दिया.
नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन (Naib Subedar Nuduram Soren) को गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा किए गए शातिर हमले के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी को पुरस्कार दिया. पिछले साल जून में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान नायब सूबेदार नुदुरम सोरेन हुए थे.
हवलदार के. पलानी को ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के अंतर्गत पिछले साल जून में गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा किए गए शातिर हमले के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी को पुरस्कार दिया.
सिपाही गुरतेज सिंह को गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा किए गए शातिर हमले के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके माता-पिता को पुरस्कार दिया. सिपाही गुरतेज सिंह पिछले साल जून में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान शहीद हुए थे.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए 4 पैरा स्पेशल फोर्स के सूबेदार संजीव कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी को यह पुरस्कार दिया. सूबेदार संजीव कुमार ने केरन सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था, जबकि दो अन्य को घायल कर दिया था.
यह भी पढ़ें- शूर वीरों का सम्मान: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वीरों को सम्मानित किया
वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया.