ETV Bharat / bharat

हावड़ा में फिर पत्थरबाजी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले - मुहम्मद पर नूपुर शर्मा भाषण वीडियो

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को भी हिंसा की घटना सामने आई है. पंचला बाजार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. यहां पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

Fresh clash between Police and group of protesters
हावड़ा में फिर पत्थरबाजी
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 1:56 PM IST

हावड़ा : पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को भी हिंसा की घटना सामने आई. पंचला बाजार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई (clash between Police and group of protesters). प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को भी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था.

देखिए वीडियो

शनिवार सुबह पंचला बाजार में प्रदर्शनकारी फिर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारी पीछे हटते हुए पथराव करते रहे. इससे पहले शुक्रवार को भी धूलागढ़, पंचला और उलूबेरिया में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी.

हावड़ा में पत्थरबाजी
हावड़ा में पत्थरबाजी

धारा 144 लागू,इंटरनेट सेवाएं बाधित : इस बीच, हिंसा प्रभावित इलाकों समेत संपूर्ण जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रही और इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं. अधिकारियों के मुताबिक हावड़ा के उलुबेरिया, पंचला और जगतबल्लभपुर क्षेत्रों में तथा इसके अलावा इन क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय राजमार्ग के आस-पास पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने, सभा करने अथवा कोई खतरनाक हथियार रखने या ऐसा कोई भी कार्य करना प्रतिबंधित है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो. ये प्रतिबंध 10-15 जून तक लागू रहेंगे. संपूर्ण जिले में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित रहीं और ये सेवाएं 13 जून तक निलंबित रहेंगी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा हमने संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि हिंसा, विरोध प्रदर्शन या सड़कों को अवरुद्ध करने या सामान्य जनजीवन में बाधा डालने की किसी भी घटना से बहुत ही सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी जिले में अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे. हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और जिले में शांति सुनिश्चित करेंगे.' पुलिस अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर वाहनों की आवाजाही तथा ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं. उन्होंने कहा, 'हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.'

गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में मुसलमानों ने प्रदर्शन किया था. दिल्ली, कोलकाता, हावड़ा, प्रयागराज, हैदराबाद, सहारनपुर समेत अन्य शहरों में प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, आगजनी-पत्थरबाजी-तोड़फोड़

हावड़ा : पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को भी हिंसा की घटना सामने आई. पंचला बाजार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई (clash between Police and group of protesters). प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को भी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था.

देखिए वीडियो

शनिवार सुबह पंचला बाजार में प्रदर्शनकारी फिर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारी पीछे हटते हुए पथराव करते रहे. इससे पहले शुक्रवार को भी धूलागढ़, पंचला और उलूबेरिया में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी.

हावड़ा में पत्थरबाजी
हावड़ा में पत्थरबाजी

धारा 144 लागू,इंटरनेट सेवाएं बाधित : इस बीच, हिंसा प्रभावित इलाकों समेत संपूर्ण जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रही और इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं. अधिकारियों के मुताबिक हावड़ा के उलुबेरिया, पंचला और जगतबल्लभपुर क्षेत्रों में तथा इसके अलावा इन क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय राजमार्ग के आस-पास पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने, सभा करने अथवा कोई खतरनाक हथियार रखने या ऐसा कोई भी कार्य करना प्रतिबंधित है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो. ये प्रतिबंध 10-15 जून तक लागू रहेंगे. संपूर्ण जिले में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित रहीं और ये सेवाएं 13 जून तक निलंबित रहेंगी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा हमने संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि हिंसा, विरोध प्रदर्शन या सड़कों को अवरुद्ध करने या सामान्य जनजीवन में बाधा डालने की किसी भी घटना से बहुत ही सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी जिले में अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे. हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और जिले में शांति सुनिश्चित करेंगे.' पुलिस अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर वाहनों की आवाजाही तथा ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं. उन्होंने कहा, 'हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.'

गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में मुसलमानों ने प्रदर्शन किया था. दिल्ली, कोलकाता, हावड़ा, प्रयागराज, हैदराबाद, सहारनपुर समेत अन्य शहरों में प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, आगजनी-पत्थरबाजी-तोड़फोड़

Last Updated : Jun 11, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.