डोईवाला (उत्तराखंड): देश और विदेश के 28 लोगों का एक दल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. विदेशी मेहमानों का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. उत्तराखंड के ढोल दमाऊ के साथ विदेशी मेहमान भी जमकर थिरके
एम्स ऋषिकेश में आज से शुरू होगी Y20 समिट: दरअसल 4 और 5 मई को ऋषिकेश एम्स में आयोजित हो रहे Y20 समिट के लिए देश और विदेश के प्रतिनिधि 3 मई को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. अतिथियों का स्वागत उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत टीका लगाकर तथा रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया गया. Y20 मीटिंग के लिए 18 युवा संयुक्त राज्य अमेरिका और 10 युवा भारत के विभिन्न राज्यों से आए हैं. दो दिन ऋषिकेश के एम्स में एक गोष्ठी आयोजित की गई है. इसमें स्वास्थ्य और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी.
मेहमानों का लोकनृत्य से हुआ स्वागत: संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा ढोल दमाऊं, रणसिंघा तथा उत्तराखंडी लोक नृत्य एवं लोक गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति दी गई. ऐसा रंगारंग स्वागत देख विदेशी अतिथि भी उत्तराखंड के लोक संगीत एवं लोक नृत्य के साथ झूमने लगे. विदेशी अतिथियों में 18 युवा अतिथि संयुक्त राज्य अमेरिका तथा शेष 10 अतिथि भारत से हैं.
विदेशी मेहमान ढोल दमाऊं की धुन पर थिरके: डोईवाला एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि यह दल दो दिन तक ऋषिकेश एम्स में एक गोष्ठी में प्रतिभाग करेगा. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, AIIMS ऋषिकेश प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे. वहीं डोईवाला के एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और विदेशी मेहमानों के साथ लोक नृत्य किया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में जोरों पर Y20 की तैयारियां, SSP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Y20 मीट की ये है थीम: Y20 समिट जी20 समिट का ही लघु रूप है. इसीलिए इसे ऋषिकेश में होने जा रही जी20 समिट से पहले कराया जा रहा है. Y20 समिट का विषय 'स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा' है. युवाओं के लिए रचनात्मक नीति इनपुट प्रदान करने का यह एक अनूठा अवसर है.