ETV Bharat / bharat

Cat Murder in Pune: बिल्ली की हत्या के लिए पड़ोसी महिला पर केस दर्ज - Case registered under animal cruelty act

महाराष्ट्र के पुण शहर में बिल्ली की हत्या का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में एक पड़ोसी ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला (Case registered under animal cruelty act) दर्ज कराया है. दरअसल, बिल्ली के पोस्टमार्टम से पता चला कि सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है, जिसकी वजह से बिल्ली की मौत हुई. पढ़ें पूरी खबर.

Cat
बिल्ली
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 7:54 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में चार माह की बिल्ली की मौत के मामले में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, चार महीने की बिल्ली की अचानक मौत हो गई. वह बिल्ली जिसके पास रहती थी, उस व्यक्ति ने बिल्ली के शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि बिल्ली के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था. इसी वजह से बिल्ली की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दो अप्रैल 2022 को पुणे के गोखले नगर इलाके में रहने वाले प्रशांत दत्तात्रेय गाठे (53) द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पड़ोस की महिला शिल्पा नीलकंठ शिर्के के खिलाफ चतुरश्रृंगी थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला (Case registered under animal cruelty act) दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के घर में करीब चार महीने का बिल्ली का बच्चा था. गुडीपड़वा के दिन वादी की पत्नी घर के बाहर रंगोली बना रही थी, इसलिए दरवाजा खुला था. खुले दरवाजे से बिल्ली का बच्चा घर से बाहर निकला और सीधे पड़ोसी के घर चला गया.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी से एक दिन में छुड़ाए गए तीन कंगारू, एक की लाश मिली

इसके बाद वादी ने देखा कि बिल्ली का बच्चा गिरा पड़ा है और इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. इस बीच, इन सभी घटनाओं के बाद शिकायतकर्ता द्वारा बिल्ली के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि बिल्ली की मौत सिर में चोट लगने से हुई है. हाथ में लाठी लेकर बिल्ली के सिर पर मारने आरोप में पड़ोस की महिला के खिलाफ चतुरशृंगी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में चार माह की बिल्ली की मौत के मामले में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, चार महीने की बिल्ली की अचानक मौत हो गई. वह बिल्ली जिसके पास रहती थी, उस व्यक्ति ने बिल्ली के शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि बिल्ली के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था. इसी वजह से बिल्ली की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दो अप्रैल 2022 को पुणे के गोखले नगर इलाके में रहने वाले प्रशांत दत्तात्रेय गाठे (53) द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पड़ोस की महिला शिल्पा नीलकंठ शिर्के के खिलाफ चतुरश्रृंगी थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला (Case registered under animal cruelty act) दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के घर में करीब चार महीने का बिल्ली का बच्चा था. गुडीपड़वा के दिन वादी की पत्नी घर के बाहर रंगोली बना रही थी, इसलिए दरवाजा खुला था. खुले दरवाजे से बिल्ली का बच्चा घर से बाहर निकला और सीधे पड़ोसी के घर चला गया.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी से एक दिन में छुड़ाए गए तीन कंगारू, एक की लाश मिली

इसके बाद वादी ने देखा कि बिल्ली का बच्चा गिरा पड़ा है और इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. इस बीच, इन सभी घटनाओं के बाद शिकायतकर्ता द्वारा बिल्ली के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि बिल्ली की मौत सिर में चोट लगने से हुई है. हाथ में लाठी लेकर बिल्ली के सिर पर मारने आरोप में पड़ोस की महिला के खिलाफ चतुरशृंगी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.