जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिर इस मुठभेड़ में एक आईईडी ब्लास्ट में पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक अधिकारी समेत चार अन्य सैनिक घायल हो गए. घायल जवानों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर दिया है. इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस बीच बताया जा रहा है कि इलाके में दो से अधिक आतंकी फंसे हैं. फिलहाल एनकाउंटर जारी है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. क्षेत्र में खड़ी चट्टान और जंगल है. जानकारी के मुताबिक डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी मुकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं.
-
J&K | Five soldiers lost their lives in the encounter ongoing in Kandi area of Rajouri. Senior officials have reached the spot.
— ANI (@ANI) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3sIKz28Wus
">J&K | Five soldiers lost their lives in the encounter ongoing in Kandi area of Rajouri. Senior officials have reached the spot.
— ANI (@ANI) May 5, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3sIKz28WusJ&K | Five soldiers lost their lives in the encounter ongoing in Kandi area of Rajouri. Senior officials have reached the spot.
— ANI (@ANI) May 5, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3sIKz28Wus
जानकारी के अनुसार राजौरी में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों को भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जब सुरक्षा बल आतंकियों की ओर बढ़े तभी उनके ऊपर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने भी बचाव में गोली बारी की. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है जबकि दो जवान शहीद और चार अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पांच बहादुरों में रुचिन सिंह रावत, उत्तराखंड, सिद्धांत क्षेत्री दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल, अरविंद कुमार कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, नीलम सिंह जम्मू और प्रमोद नेगी हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
स्थानीय पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि हाल के दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हालांकि, सुरक्षा बल ने उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं. पिछले दिनों उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकवादियों मार गिराए थे. वहीं, बुधवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. सीमा पार से लगातार केंद्र शासित प्रदेश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जाती है. ड्रोन के माध्य से ड्रग्स और हथियार भेजने के प्रयास किए जाते हैं लेकिन इसमें वे असफल होते हैं.