नई दिल्ली : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के सूत्रों के अनुसार डीआरआई के अधिकारियों (दिल्ली क्षेत्र) ने संदेह के आधार पर दो ट्रकों को पकड़ा. इसमें विदेशों से तस्करी कर भारत-म्यांमा सीमा के रास्ते सोना लाया जा रहा था.
ट्रकों की जब सघन जांच की गई, उसमें ₹35 करोड़ के 66.4 किलो सोना पाया गया. यह सोना पंजाब ले जाया जा रहा था.
सोने को ट्रकों के ईंधन टैंक के भीतर छिपाकर रखा गया था.
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले अगस्त में डीआरआई ने ही दिल्ली रेलवे स्टेशन से 83.6 किलो सोना बरामाद किया था. उसकी तस्करी भी भारत-म्यांमा सीमा से की गई थी और वह सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध था.