प्रयागराजः देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे G20 सम्मेलन की वजह से प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज में बदलाव किए गए हैं जबकि कुछ ट्रेनों को निरस्त करने के अलावा कई ट्रेनों के स्टॉपेज बदले गए हैं.स्टॉपेज बदली जाने वाली ट्रेनें प्रयागराज से दिल्ली जाने की जगह गाजियाबाद स्टेशन तक ही जा सकेंगी. इस दौरान पहले से दिल्ली तक का टिकट बुक करवाये हुए मुसाफिरों को किसी तरह की परेशानी न हो उसके लिए रेलवे की तरफ से मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिये मुसाफिरों को रुट और स्टॉपेज बदले जाने के साथ ही निरस्त किए गए ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है.
नई दिल्ली में होने वाले जी 20 सम्मेलन की वजह से प्रयागराज से दिल्ली आने जाने वाली तमाम ट्रेनों के ठहराव और मंजिल ने बदलाव किया गया है.दो दिनों के प्रयागराज से चलकर दिल्ली स्टेशन तक जाने वाली और दिल्ली से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों का संचालन गाजियाबाद स्टेशन से किया जाएगा. इस दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो उसके लिए उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से अलग अलग माध्यमों के जरिये इसका प्रचार किया जा रहा है जिससे कि गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुसाफिरों को दिक्कतो का सामना न करना पड़े.
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दावा किया कि जी 20 सम्मेलन की वजह से दो दिनों के लिए दिल्ली रुट की ट्रेनों के पड़ाव और ठहराव में बदलाव और निरस्तीकरण किया गया है.
उनका कहना है कि देश में हो रहे जी 20 जैसे महान आयोजन की वजह से कुछ ट्रेनों की व्यवस्था में बदलाव किया गया है लेकिन इसके साथ ही उनका यह भी दावा है कि रेलवे के इस फैसले से किसी भी मुसाफिर को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सीपीआरओ के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे की दो जोड़ी ट्रेन यानी चार रेगुलर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को 9 और 10 सितंबर को रद करना पड़ा है जिसमें निजामुद्दीन से झांसी जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन 9 और 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी जबकि कानपुर सेंट्रल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
इसके अलावा 8 नियमित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का टर्मिनल चेंज किया गया है जो ट्रेनें नई दिल्ली तक जाती थी वो ट्रेनें निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन या फिर आनंद विहार टर्मिनल तक ही जाएंगी. इन्हीं स्टेशनों से बाद में यह ट्रेनें वापस भी जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा कुछ लोकल ट्रेनों का भी निरस्तीकरण किया गया है जिसमें दनकौर शकूर बस्ती स्पेशल, नई दिल्ली पलवल स्पेशल, कोसीकला नई दिल्ली स्पेशल और शकूर बस्ती दनकौर स्पेशल ट्रेनें 9 से 11 सितंबर तक निरस्त रहेंगी. इसके अलावा कुछ लोकल और मेमू ट्रेनों के टर्मिनल में भी बदलाव किए गए हैं जो ट्रेनें बदले हुए रूट से संचालित होंगी.
ये भी पढ़ेंः NER की अगले एक हफ्ते तक 70 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले यहां चेक कर लें