उत्तराखंड: पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में सोमवार से बर्फबारी जारी है. धाम में लगभग एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी रुक गये हैं. धाम में रात के समय तापमान माइनस 8 डिग्री तक जा रहा है.
केदारनाथ में बर्फबारी: पहाड़ों के मौसम में परिवर्तन आ गया है. हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. केदारनाथ धाम में सोमवार से बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के चलते धाम में अत्यधिक ठंड पड़ रही है. कपाट बंद होने के बाद भी धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य जारी थे, जो कि फिलहाल सोमवार से बंद पड़ गये हैं. बर्फबारी के चलते कार्य नहीं हो पा रहे हैं. धाम में पांच सौ से अधिक मजदूर हैं, जो पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुये हैं. ठंड अत्यधिक होने और बर्फबारी के कारण मजदूरों को भी दिक्कतें हो रही हैं. फिलहाल, अब मौसम साफ होने पर ही धाम में कार्य शुरू हो पाएंगे.
केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य रुके: केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगी वुड स्टोन कंपनी के मैनेजर मनोज सेमवाल ने बताया कि धाम में बर्फबारी होने के कारण निर्माण कार्य करना मुश्किल हो रहा है. रात के समय तापमान माइनस 8 डिग्री तक जा रहा है. केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यो में जुटे मजदूरों को भी दिक्कतें हो रही हैं. ज्यादा बर्फबारी होने पर निर्माण कार्यों को रोकना पड़ेगा और सभी मजदूर वापस सोनप्रयाग लौट आयेंगे. वहीं दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में सोमवार देर रात से बारिश होने से ठंड बढ़ गई है.
केदारनाथ का न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री: केदारनाथ का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान -8 डिग्री तक पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे की बात करें तो उस समय तो अधिकतम और न्यूनतम दोनों की तापमान माइनस में थे. अधिकतम तापमान तब -2 और न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस था. केदारनाथ में नमी 54 फीसदी है तो हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.
बदरीनाथ धाम में भी ठंड: बदरीनाथ का आज का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये -8 डिग्री है. यहां नमी 40 फीसदी है तो हवाएं 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान आज 13 डिग्री सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस है. मसूरी में नमी 15 फीसदी है और हवा 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.
नैनीताल का तापमान: सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस है. आज यहां बारिश होने की संभावना 2 फीसदी है. नमी की बात करें तो ये 54 फीसदी है. नैनीताल में हवा का प्रवाह 6 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ये भी देखें: केदारनाथ में जमकर हो रही बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमान