टिहरी: रविवार को टिहरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के दौरे पर हैं. इस दौरान रविवार को टिहरी के तिवाड़ गांव (संभाग थुल्लाधार) में खेत जोतते नजर आए. सीएम धामी पावर वीडर से होमस्टे में खेतों की जुताई की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया. मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके इलाके में चल रहे विकास योजनाओं का फीडबैक भी लिया.
-
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami was seen plowing the fields in Tiwar village (Division Thulladhar), Tehri. He plowed the fields at the homestay with a power weeder. After this, CM inspected various homestays located in the village. pic.twitter.com/MZmvs5Q2Ll
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami was seen plowing the fields in Tiwar village (Division Thulladhar), Tehri. He plowed the fields at the homestay with a power weeder. After this, CM inspected various homestays located in the village. pic.twitter.com/MZmvs5Q2Ll
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 26, 2023Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami was seen plowing the fields in Tiwar village (Division Thulladhar), Tehri. He plowed the fields at the homestay with a power weeder. After this, CM inspected various homestays located in the village. pic.twitter.com/MZmvs5Q2Ll
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 26, 2023
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है. गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है.
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में 533 करोड़ रुपए की कुल 138 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था. जिसमें 158 करोड़ रुपए के 45 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं 375 करोड़ रुपए के 93 योजनाओं का शिलान्यास शामिल था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भा किया था और राज्य स्तरीय एलीट महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया था.
ये भी पढ़ें: CM Ki Chai: चंपावत में चाय की चुस्की लेते हुए नजर आए CM धामी, मॉर्निंग वॉक पर लोगों से की बात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किश्त के 1120 लाभर्थियों को कुल 06 करोड़ 72 लाख की धनराशि का डमी चेक प्रदान किया. यह धनराशि लाभर्थियों के खाते में डिजिटल माध्यम से दी गई. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का दर्जा दिलाने की बात कही.
वहीं, इससे पहले चंपावत में सीएम पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क किनारे चाय पीते भी नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनसे विकास योजनाओं का फीडबैक भी लिया था.
(इनपुट-ANI)