ETV Bharat / bharat

CM Dhami Speech: चंदन की पार्वती को मिलेगा जनता का आशीर्वाद, बागेश्वर में 80 फीसदी मिलेंगे वोट, लग रहा आज ही जीत गए

आज बागेश्वर विधानसभा सीट उप चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जब पार्वती दास ने नामांकन पत्र दाखिल किया उस समय तो सीएम धामी मौजूद नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर उप चुनाव के लिए मतदान भले ही 5 सितंबर को होगा, लेकिन जनता की इस अपार भीड़ ने फैसला आज ही कर दिया है.

CM Dhami Speech
बागेश्वर उपचुनाव
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 4:35 PM IST

सीएम धामी ने बागेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की

बागेश्वर (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा कार्य किए कार्य हमेशा याद रहेंगे. उनके द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. वो हमेशा बागेश्वर की समस्या को लेकर चिंतित रहते थे. हमेशा सड़कों की व्यवस्था हो, स्वास्थ्य की समस्या हो या स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो, उसकी चिंता करते थे. उन्होंने कहा कि चंदन की पार्वती को जिताने के लिए बागेश्वर की जनता से वह अपील कर रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें अपार सहयोग करते हुए जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी.

CM Dhami Speech
सीएम धामी ने पार्वती दास के समर्थन में जनसभा की

पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी की जनसभा: बागेश्वर के नुमाइश खेत मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मैंने मुख्य चुनाव में भी इसी जगह पर एक भारी रैली की थी. उसमें जनता से उन्हें जिताने के लिए अपील भी गई थी. जनता ने अपार सहयोग भी दिया था और दास रिकार्ड मतों से जीते भी थे. आज विश्वास नहीं हो रहा है कि चंदन रामदास हमारे बीच नहीं हैं. यह एक परिवार की क्षति ही नही हैं, पूरे बागेश्वर की क्षति है. वह मुझे हमेशा अपना भाई मानते थे. वो क्षेत्र के विकास के लिए एक दिन भी शांत नहीं बैठते थे. वो बागेश्वर के दास के रूप में काम करते थे.

सीएम बोले- लग रहा है आज ही जीत गए: सीएम धामी ने कहा कि जो भीड़ यहां मौजूद है, उससे पता चल रहा है कि भाजपा आज ही जीत गई है. पार्वती जी अपने भाषण में आज भावुक हो गई थीं. उनको हम सब ने मिलकर हिम्मत दी है. वो अकेले नहीं हैं. उनके पीछे हजारों लाखों लोग हैं. दास जी के बचे हुए कामों को आगे बढ़ाया जाएगा. बागेश्वर की जनता के लिए बढ़चढ़ कर आगे बढ़ना है. जब चंपावत में उपचुनाव हुआ तो लोगों ने 94% वोट देकर एक रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव नामांकन: BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कांग्रेस के बसंत कल भरेंगे पर्चा

सीएम धामी ने विपक्ष को बताया नाकारा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंदन रामदास ने जितने भी प्रस्ताव दिए थे, उन्हें आगे बढ़ाने का लगातार काम किया गया है. आगे भी ऐसे ही बढ़ाया जायेगा. विपक्षी दल ने आज तक कोई काम नहीं किया है. वो केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं. वो विकास को जानते तक नहीं हैं. वो चुनाव के समय में किसी भी तरह के झूठे वादे करने से पीछे नहीं हटते हैं. अंत्योदय के भाव को ले भाजपा लगातार अनेक विकास कार्यों को करती आ रही है.

बीजेपी मतलब हर जिहाद से मुक्ति: सीएम धामी ने कहा कि भाजपा मतलब विकास, भाजपा मतलब भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, भाजपा मतलब लैंड जेहाद और लव जेहाद से मुक्ति देना, भाजपा मतलब निबलवानों का भविष्य सुरक्षित करना, भाजपा मतलब एक समान कानून लाने वाला राज्य उत्तराखंड है. इसके लिए हमें आप लोगों ने ही आशीर्वाद दिया है. भाजपा मतलब भू कानून, भाजपा मतलब भगवान राम लला का मंदिर बनाना, भाजपा मतलब नए भारत का निर्माण करना, भाजपा मतलब देश का विकास करना है.

सीएम धामी ने की चंदन रामदास की तारीफ: सीएम धामी ने कहा कि चंदन रामदास का स्वभाव ऐसा था कि वो कितने भी बीमार रहे हों, काम में लगे रहते थे. मंत्री बनने के बाद बागेश्वर से जब वो पहली बार आए थे, तो अपना भाषण खत्म करने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए. उसके बाद उन्हें दिल्ली भर्ती किया गया था. लेकिन फिर भी बागेश्वर के लिए उस बीमारी में भी चिंतित रहते थे. खोली में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाना था. उसकी डीपीआर तैयार है. वो पेयजल की समस्या के लिए ज्यादा चिंतित रहते थे. मंडलसेरा जेठाई खरेही जैसे आठ महत्वपूर्ण कार्य कराए हैं. उनका सपना था कि बागनाथ की भूमि हरिद्वार की तर्ज पर बने. उसे जल्द बनाया जाएगा. उनके हर सपने को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव नामांकन: BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कांग्रेस के बसंत कल भरेंगे पर्चा

सुंदर बागेश्वर का संकल्प पूरा करने का भरोसा दिलाया: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंदन की पार्वती को जिताने के साथ उनके सपने को पूरा करने काम करना है. आज आप सबके सामने यह कह सकता हूं कि आज उत्तराखंड में लगातार काम किया जा रहा है. जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, उनका लोकार्पण भी किया जा रहा है. भाजपा महिलाओं के लिए 30% का कानून लेकर आई है, जिससे उन्हें हर जगह मौका मिलेगा. पर्यटन की नई नीति बनाई गई है. बागनाथ मंदिर के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं बनाई गई हैं. सैकड़ों योजनाएं बनी हुई हैं, जिन्हें पूरा करना हम सब की जिमेदार है. हम भारी मतों से जरूर जीतेंगे और सुंदर बागेश्वर के संकल्प को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव: 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

सीएम धामी ने बागेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की

बागेश्वर (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा कार्य किए कार्य हमेशा याद रहेंगे. उनके द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. वो हमेशा बागेश्वर की समस्या को लेकर चिंतित रहते थे. हमेशा सड़कों की व्यवस्था हो, स्वास्थ्य की समस्या हो या स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो, उसकी चिंता करते थे. उन्होंने कहा कि चंदन की पार्वती को जिताने के लिए बागेश्वर की जनता से वह अपील कर रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें अपार सहयोग करते हुए जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी.

CM Dhami Speech
सीएम धामी ने पार्वती दास के समर्थन में जनसभा की

पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी की जनसभा: बागेश्वर के नुमाइश खेत मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मैंने मुख्य चुनाव में भी इसी जगह पर एक भारी रैली की थी. उसमें जनता से उन्हें जिताने के लिए अपील भी गई थी. जनता ने अपार सहयोग भी दिया था और दास रिकार्ड मतों से जीते भी थे. आज विश्वास नहीं हो रहा है कि चंदन रामदास हमारे बीच नहीं हैं. यह एक परिवार की क्षति ही नही हैं, पूरे बागेश्वर की क्षति है. वह मुझे हमेशा अपना भाई मानते थे. वो क्षेत्र के विकास के लिए एक दिन भी शांत नहीं बैठते थे. वो बागेश्वर के दास के रूप में काम करते थे.

सीएम बोले- लग रहा है आज ही जीत गए: सीएम धामी ने कहा कि जो भीड़ यहां मौजूद है, उससे पता चल रहा है कि भाजपा आज ही जीत गई है. पार्वती जी अपने भाषण में आज भावुक हो गई थीं. उनको हम सब ने मिलकर हिम्मत दी है. वो अकेले नहीं हैं. उनके पीछे हजारों लाखों लोग हैं. दास जी के बचे हुए कामों को आगे बढ़ाया जाएगा. बागेश्वर की जनता के लिए बढ़चढ़ कर आगे बढ़ना है. जब चंपावत में उपचुनाव हुआ तो लोगों ने 94% वोट देकर एक रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव नामांकन: BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कांग्रेस के बसंत कल भरेंगे पर्चा

सीएम धामी ने विपक्ष को बताया नाकारा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंदन रामदास ने जितने भी प्रस्ताव दिए थे, उन्हें आगे बढ़ाने का लगातार काम किया गया है. आगे भी ऐसे ही बढ़ाया जायेगा. विपक्षी दल ने आज तक कोई काम नहीं किया है. वो केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं. वो विकास को जानते तक नहीं हैं. वो चुनाव के समय में किसी भी तरह के झूठे वादे करने से पीछे नहीं हटते हैं. अंत्योदय के भाव को ले भाजपा लगातार अनेक विकास कार्यों को करती आ रही है.

बीजेपी मतलब हर जिहाद से मुक्ति: सीएम धामी ने कहा कि भाजपा मतलब विकास, भाजपा मतलब भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, भाजपा मतलब लैंड जेहाद और लव जेहाद से मुक्ति देना, भाजपा मतलब निबलवानों का भविष्य सुरक्षित करना, भाजपा मतलब एक समान कानून लाने वाला राज्य उत्तराखंड है. इसके लिए हमें आप लोगों ने ही आशीर्वाद दिया है. भाजपा मतलब भू कानून, भाजपा मतलब भगवान राम लला का मंदिर बनाना, भाजपा मतलब नए भारत का निर्माण करना, भाजपा मतलब देश का विकास करना है.

सीएम धामी ने की चंदन रामदास की तारीफ: सीएम धामी ने कहा कि चंदन रामदास का स्वभाव ऐसा था कि वो कितने भी बीमार रहे हों, काम में लगे रहते थे. मंत्री बनने के बाद बागेश्वर से जब वो पहली बार आए थे, तो अपना भाषण खत्म करने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए. उसके बाद उन्हें दिल्ली भर्ती किया गया था. लेकिन फिर भी बागेश्वर के लिए उस बीमारी में भी चिंतित रहते थे. खोली में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाना था. उसकी डीपीआर तैयार है. वो पेयजल की समस्या के लिए ज्यादा चिंतित रहते थे. मंडलसेरा जेठाई खरेही जैसे आठ महत्वपूर्ण कार्य कराए हैं. उनका सपना था कि बागनाथ की भूमि हरिद्वार की तर्ज पर बने. उसे जल्द बनाया जाएगा. उनके हर सपने को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव नामांकन: BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कांग्रेस के बसंत कल भरेंगे पर्चा

सुंदर बागेश्वर का संकल्प पूरा करने का भरोसा दिलाया: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंदन की पार्वती को जिताने के साथ उनके सपने को पूरा करने काम करना है. आज आप सबके सामने यह कह सकता हूं कि आज उत्तराखंड में लगातार काम किया जा रहा है. जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, उनका लोकार्पण भी किया जा रहा है. भाजपा महिलाओं के लिए 30% का कानून लेकर आई है, जिससे उन्हें हर जगह मौका मिलेगा. पर्यटन की नई नीति बनाई गई है. बागनाथ मंदिर के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं बनाई गई हैं. सैकड़ों योजनाएं बनी हुई हैं, जिन्हें पूरा करना हम सब की जिमेदार है. हम भारी मतों से जरूर जीतेंगे और सुंदर बागेश्वर के संकल्प को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव: 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Last Updated : Aug 16, 2023, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.