ETV Bharat / bharat

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कहा-राज्य ने अनुरूप बनाया गया है UCC - यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी चेयरमैन

सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे के दौरान तमाम केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसकी कड़ी में सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. वहीं दोनों नेताओं के इस मुलाकात से उत्तराखंड में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 12:35 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

देहरादून (उत्तराखंड): सोमवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर बधाइयां दी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. वहीं इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी की चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई भी गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंची.

इन दिनों पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर चर्चाएं तेज हैं. वहीं सीएम धामी पूर्व में ही यूसीसी (UCC) को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं. वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''वो समय-समय पर अमित शाह से मार्गदर्शन लेते रहते हैं. अभी चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा चल रही है और उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगा है, इसलिए समय-समय पर गृह मंत्री से चर्चा होती रहती है. सीएम धामी ने कहा कि गृह मंत्री ने जोशीमठ संकट पर भी हमें मार्गदर्शन दिया, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि यूसीसी पर समिति ने करीब 2.35 लाख से अधिक बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों के सुझाव लिए गए हैं. साथ ही धार्मिक और अन्य संगठनों से भी बात की है. इन सभी सुझावों को संकलित किया जा रहा है, जिससे एक मसौदा पेश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यूसीसी राज्य के अनुरूप तैयार किया है और उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां ऐसा किया जा रहा है. साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री बनने की जुगत में ये विधायक

अटकलें लगाई जा रही है कि मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं.वहीं कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद मंत्रिमंडल में कुल चार पद खाली हैं. चर्चा है कि कुछ कैबिनेट मंत्रियों के ऊपर तलवार लटक रही है और कुछ विधायकों को एडजस्ट किया जा सकता है. मुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री से कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों, चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रूप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही सीएम धामी ने केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद प्रेषित किया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

देहरादून (उत्तराखंड): सोमवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर बधाइयां दी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. वहीं इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी की चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई भी गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंची.

इन दिनों पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर चर्चाएं तेज हैं. वहीं सीएम धामी पूर्व में ही यूसीसी (UCC) को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं. वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''वो समय-समय पर अमित शाह से मार्गदर्शन लेते रहते हैं. अभी चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा चल रही है और उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगा है, इसलिए समय-समय पर गृह मंत्री से चर्चा होती रहती है. सीएम धामी ने कहा कि गृह मंत्री ने जोशीमठ संकट पर भी हमें मार्गदर्शन दिया, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि यूसीसी पर समिति ने करीब 2.35 लाख से अधिक बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों के सुझाव लिए गए हैं. साथ ही धार्मिक और अन्य संगठनों से भी बात की है. इन सभी सुझावों को संकलित किया जा रहा है, जिससे एक मसौदा पेश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यूसीसी राज्य के अनुरूप तैयार किया है और उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां ऐसा किया जा रहा है. साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री बनने की जुगत में ये विधायक

अटकलें लगाई जा रही है कि मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं.वहीं कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद मंत्रिमंडल में कुल चार पद खाली हैं. चर्चा है कि कुछ कैबिनेट मंत्रियों के ऊपर तलवार लटक रही है और कुछ विधायकों को एडजस्ट किया जा सकता है. मुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री से कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों, चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रूप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही सीएम धामी ने केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद प्रेषित किया.

Last Updated : Jul 4, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.